---विज्ञापन---

बिजनेस

हेमा माल‍िनी और धर्मेंद्र में कौन है ज्‍यादा अमीर, नेटवर्थ देख कहेंगे कहां से आता है इतना पैसा

Hema Malini Birthday: आज हेमा माल‍िनी का जन्‍मद‍िन है और इस मौके पर आपको बताते हैं क‍ि क्‍या हेमा माल‍िनी अपने पत‍ि धर्मेंद्र के मुकाबले ज्‍यादा अमीर हैं? यहां उनकी नटवर्थ जानें

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 16, 2025 13:19

Hema Malini Dharmendra Net Worth: भारत में कोई ऐसा व्‍यक्‍ति‍ नहीं होगा जो हेमा माल‍िनी को नहीं जानता होगा. ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा माल‍िनी के अभिनय के दीवाने आज भी हैं. इसके अलावा वह पॉल‍िक्‍स में भी एक्‍ट‍िव हैं. उनके पत‍ि धर्मेंद्र को भी फ‍िल्‍मी जगत में उनके एक्‍टिंग का लोहा सभी ने माना है. यानी हेमा और धर्मेंद्र, दोनों सफल एक्‍टर्स रहे हैं. ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा क‍ि दोनों में ज्‍यादा अमीर कौन है? आइये आपको बताते हैं:

Hema Malini Net Worth : हेमा मालिनी, जो अब 76 वर्ष की हैं, का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के अम्मानकुडी में हुआ था. धर्मेंद्र के साथ उनकी प्रेम कहानी आज भी चर्चित है. उनकी पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान गहरा हुआ. साल 1980 में उनकी शादी हुई. साल 2024 में, हेमा मालिनी ने एक हलफनामा दायर कर अपनी कुल संपत्ति 142 करोड़ रुपये बताई.

---विज्ञापन---

Dharmendra Net Worth: बता दें क‍ि साल 1960 में फ‍िल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्‍होंने 300 से ज्‍यादा फ‍िल्मों में काम किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये है.

पर‍िवार के दूसरे सदस्‍यों की नेटवर्थ :

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल, जो हाल ही में अपने काम से धूम मचा रहे हैं, की कुल संपत्ति विभिन्न स्रोतों के अनुसार 66.7 करोड़ रुपये है. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, देओल परिवार के सबसे बड़े बेटे सनी देओल की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपये है.

धर्मेंद्र के भतीजे अभय भी देओल परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने 2005 में फिल्म ‘सोचा न था’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और लगभग 13 फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें से अधिकांश बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं. इसके बावजूद, मेन्स एक्सपी की रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 400 करोड़ रुपये है. ऐसा लगता है कि वह परिवार के सबसे अमीर भाई-बहन हैं.

First published on: Oct 16, 2025 01:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.