HDFC Bank Highest Interest Rate FD: आजकल ज्यादातर लोग अपने कल को सुरक्षित रखने के लिए कहीं न कहीं निवेश करना पसंद करते हैं। इनमें कुछ ऐसे भी निवेशक हैं जो अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट करना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो एफडी करने का सोच रहे हैं तो आपके पास सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाली एफडी में निवेश करने का आखिरी मौका है।
दरअसल, एचडीएफसी बैंक द्वारा अपनी सबसे ज्यादा ब्याज दर वाली एफडी को बंद किया जा रहा है। बैंक की ओर से अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि वो अपने सीनियर सिटीजन केयर एफडी (Senior Citizen Care FD) को बंद करने जा रहा है।
साल 2020 में हुई थी इस एफडी की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक सीनियर सिटीजन केयर एफडी 7 नवंबर, 2023 को बंद कर दी जाएगी। ये बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज दर वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है। इसमें खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है। सीनियर सिटीजन केयर एफडी की शुरुआत मई 2020 में हुई थी।
ये भी पढ़ें- SBI से लेकर कई सरकारी बैंक ग्राहकों को दे रहे हैं सस्ते में लोन, जानें क्या है ये दिवाली ऑफर?
Senior Citizen Care FD पर कितना ब्याज दर?
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों को आमतौर पर 0.50% के अलावा 0.25% ब्याज दिया जाता है। हालांकि, इस ब्याज को 5 साल से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जा रहा है। फिलहाल, बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन केयर एफडी में एनआरआई निवेशक निवेश नहीं कर सकते हैं। इनमें सिर्फ भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकते हैं।
HDFC Bank Highest Interest Rate Senior Citizen FD
- 7 दिन से 29 दिन – 3.50%
- 30 दिन से 45 दिन -4.00%
- 46 दिन से 6 महीने -5.00%
- 6 महीने एक दिन से 9 महीने तक – 6.25%
- 9 महीने से एक साल से कम – 6.50%
- एक साल से 15 माह से कम – 7.10%
- 15 माह से 18 माह से कम – 7.60%
- 18 माह से दो साल तक, 11 माह से कम – 7.50%
- 2 साल से ज्यादा 11 माह से 35 माह तक – 7.65%
- 2 साल 11 माह से 4 वर्ष 7 माह से कम तक – 7.50%
- 4 साल 7 माह से 55 माह – 7.70%
- 5 साल – 10 साल तक – 7.75%
क्या मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसे?
बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन केयर एफडी के निवेशकों को मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की सुविधा दी जाती है। हालांकि, ये निवेश 5 साल की अवधि वाली एफडी में किया होना चाहिए। इससे कम अवधि के एफडी पैसे को मैच्योरिटी से पहले नहीं निकाला जा सकता है। साथ ही इसमें 1.25 प्रतिशत कम ब्याज भी दिया जाता है।