---विज्ञापन---

Google ने ‘Virtual Try-On for Apparel’ टूल किया पेश, परफेक्ट कपड़े खरीदने में मिलेगी मदद

Google Virtual Try-On for Apparel: गूगल ने एक नया ‘वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल’ (Virtual Try-On for Apparel) टूल पेश किया है, जो जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर यूजर्स को कपड़े दिखाता है और उन्हें अलग-अलग तरह के बॉडी का चयन करने का विकल्प भी देता है। टेक जायंट ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 15, 2023 18:36
Share :

Google Virtual Try-On for Apparel: गूगल ने एक नया ‘वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल’ (Virtual Try-On for Apparel) टूल पेश किया है, जो जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर यूजर्स को कपड़े दिखाता है और उन्हें अलग-अलग तरह के बॉडी का चयन करने का विकल्प भी देता है। टेक जायंट ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘सर्च पर हमारे नए वर्चुअल ट्राय-ऑन टूल से आप इसे खरीदने से पहले देख सकते हैं कि पीस आपके लिए सही है या नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा नया जेनेरेटिव AI मॉडल केवल एक क्लॉथिंग इमेज ले सकता है और सटीक रूप से रिफ्लेक्ट करता है कि यह कैसे विभिन्न पोज में वास्तविक मॉडल के सेट पर ड्रेप, फोल्ड, सीलिंग, स्ट्रैच और फॉर्म रिंकल्स और शैडो बनाएगा।’

यूजर्स अलग-अलग स्किन टोन, बॉडी शेप और हेयर टाइप के XXS-4XL साइज के लोगों का चयन कर सकते हैं।अमेरिकी शॉपर्स अब Anthropologie, Everlane, H&M and LOFT सहित गूगल के ब्रांडों से महिलाओं के टॉप्स को विजुअल ट्राई कर सकते हैं।

फीचर का उपयोग करने के लिए, यूजर्स सर्च पर ट्राई ऑन बैज वाले प्रोडक्ट्स को टैप कर सकते हैं और उस मॉडल का चयन कर सकते हैं जो उनके जैसा है। टेक जायंट ने घोषणा की कि अमेरिकी खरीदार अब कलर, स्टाइल और पैटर्न जैसे इनपुट का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट को रिफाइन कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एक स्टोर में खरीदारी के अलावा, आप एक रिटेलर तक सीमित नहीं हैं। आप पूरे वेब पर स्टोर के ऑप्शन देखेंगे। यह फीचर प्रोडक्ट लिस्ट के अंदर टॉप पर उपलब्ध है।

First published on: Jun 15, 2023 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें