---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Rates Today: आज क‍ितना ग‍िरा या चढ़ा सोने चांदी का भाव, चेक करें यहां

Gold Silver Rates Today: आज सोने और चांदी के दाम में उछाल दर्ज क‍िया गया है. जानें आज सोने और चांदी का भाव क‍ितना हो गया है?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 25, 2025 11:42

Gold Rate Today, November 25: एक सप्‍ताह में सोने और चांदी के भाव में काफी ग‍िरावट दर्ज की गई. लेक‍िन इस सप्‍ताह ऐसा लगता है क‍ि सोना और चांदी के दाम में एक बार फ‍िर तेजी आएगी. मंगलवार 25 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरट सोने का दाम 1,27,040 रुपये पर पहुंच गया है और 22 कैरट सोने का भाव 1,16,450 रुपये हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 1,62,900 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गई है.

कल के मुकाबले सोने के दाम में 1910 रुपये का इजाफा देखा गया है. हालांक‍ि 22 कैरट सोने के दाम में 1,750 रुपये का इजाफा दर्ज क‍िया गया है. वहीं 18 कैरट सोने का भाव 1430 रुपए बढ़ा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Bank Closed or Open Today?: आज बैंकों में छुट्टी रहेगी या खुले रहेंगे? जानें

चांदी के दाम में कल के मुकाबले 4000 रुपये की उछाल द‍िखी है. अब चांदी प्रत‍ि क‍िलो 167000 रुपये के भाव पर पहुंच गई है. कल चांदी की कीमत 163000 रुपये थी.

---विज्ञापन---

सोने और चांदी के दाम में आई ये तेजी फेड पॉल‍िसी को देखते हुए आई है.

MCX पर सोने के भाव में 0.93% की तेजी आई है, ज‍िसके बाद 5 द‍िसंबर के ल‍िए 10 ग्राम सोने की कीमत 125009 रुपये हो गई है. वहीं फ्यूचर मार्केट में चांदी 1.28% इजाफे के साथ 156463 प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है.

यह भी पढ़ें : लाखों कमाएं या करोड़ों… भारत के इस एकमात्र राज्य में नहीं देना पड़ता टैक्स! जानिए क्यों

प्रमुख शहरों में आज सोने का भाव यहां चेक करें
दिल्ली

22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,600 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,190 रुपये
जयपुर
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,600 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,190 रुपये
अहमदाबाद
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,500 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,090 रुपये
पुणे
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,450 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,040 रुपये
मुंबई
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,450 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,040 रुपये
हैदराबाद
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,450 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,040 रुपये
चेन्नई
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,450 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,040 रुपये
बेंगलुरु
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,450 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,040 रुपये
कोलकाता
22 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,16,450 रुपये
24 कैरट सोना (प्रत‍ि 10 ग्राम) : 1,27,040 रुपये

First published on: Nov 25, 2025 11:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.