---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price Today: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 90 हजार रुपये तक जा सकती है कीमत; जानें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: बजट 2025 के पेश होने से पहले ही सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने की तैयारी कर रही हैं। जनवरी से अब तक 4,400 रुपये तक सोना महंगा हो गया है। चांदी के दाम भी बढ़ रहे हैं। आइए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Jan 30, 2025 14:01
Gold and silver became expensive before the budget know today latest rates
सोने और चांदी की कीमत

इंद्रजीत सिंह,

मुंबई: Gold Silver Price Today: जबरदस्त तेजी के साथ सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोना अब तक के अपने उच्चतर स्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में सोने की कीमतों में 29 जनवरी, बुधवार को 670 रुपये की तेजी देखी गई इसके साथ ही मुंबई में सोने की कीमत 83410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंची। वहीं, चांदी की कीमत में भी 930 रुपये की तेजी आई और इसकी कीमत 93400 रुपये प्रति किलो हो गई।

---विज्ञापन---

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक दुनिया भर में सोने की ज्यादा डिमांड और विश्व में सोने की कीमतों में तेजी की वजह से ये बढ़ोतरी हुई है।

सोने को खरीदने का उचित समय?

अमेरिका के सेन्ट्रल बैंक, फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा शेयर बाजार में गिरावट का दौर है। जब भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर होता है तो बड़े निवेशक सोने की तरफ आते हैं। साथ ही घरेलू मांग भी बनी रहती है तो सोने के भाव और बढ़ते हैं।

---विज्ञापन---

इस साल शादियां भी बहुत रहीं जिस वजह सोने की मांग और बढ़ेगी और इसी तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना महंगा रहा तो घरेलू मार्केट में सोना 90000 प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है। इसलिए यह सोना खरीदने के लिए उचित समय है।

आज सोने-चांदी की कीमत?

30 जनवरी गुरुवार को सोने की कीमत में 1000 रुपये की तेजी देखी गई है। जबकि, चांदी के रेट में मामूली तेजी रही। 24 कैरेट सोने की कीमत 83,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, चांदी की कीमत 96,400 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। हालांकि, विभिन्न टैक्स के कारण अलग-अलग राज्य और शहरों में सोने-चांदी की कीमत अलग-अलग हो सकती हैं।

अभी तक इतना महंगा हुआ सोना

1 जनवरी से अभी तक सोने की कीमतों में करीब 4400 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि विदेशी मार्केट में सोना 2800 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। चांदी ने भी जबरदस्त रंग दिखाया। विदेशी मार्केट में सोना 3000 से 3200 डॉलर तक जाने की उम्मीद है। सोने और चांदी में सबसे बड़ी तेजी का कारण ग्लोबल मार्केट्स में आई तेजी और निवेशकों की ओर से की गई खरीदारी है।

ये भी पढ़ें- Women Power: कारोबारी दुनिया में महिलाओं की बढ़ी धमक, ऐसे 58% बिजनेस की संभाल रहीं कमान

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 30, 2025 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें