---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: चांदी की कीमत में सीधा 3500 रुपये का उछाल, सोने के भी बढ़े दाम

Gold Silver Price Today 28 May 2024: क्या आप भी सोना या चांदी खरीदना चाह रहे हैं? तो इससे पहले सोने और चांदी की कीमत जान लें। आज यानी 28 मई 2024 को सोना और चांदी दोनों महंगा हो गया है, आइए आज के नए भाव जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 28, 2024 16:10
Share :
Gold Silver Price Today 28 May 2024
सोने चांदी के भाव

Gold Silver Price Today 28 May 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की घोषणा से पहले मार्केट में बदलाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में सुबह के समय उछाल देखने को मिला लेकिन लगातार दूसरे दिन बाजार बंद होते-होते  गिरावट देखने को मिली है। जबकि, सोने और चांदी की कीमत ने आसमान छू लिया है। लगातार दूसरे दिन से सोने-चांदी के भाव बढ़ते जा रहे हैं। आज मार्केट बंद होने के बाद चांदी की कीमत में सीधा 3500 रुपये का उछाल देखने को मिला। वहीं, 22k और 24k सोने के रेट भी बढ़ गए हैं।

महंगा हुआ सोना-चांदी

गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के अनुसार आज यानी 28 मई 2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,850 और 24 कैरेट सोने की कीमत 72,930 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 24 कैरेट सोने के रेट में 220 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, 22 कैरेट सोने के रेट में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, चांदी की कीमत में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट 93,000 रुपये की जगह 96,500 रुपये हो गया है।

महानगरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

शहर Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 67000 रुपये 73080 रुपये
मुंबई 66850 रुपये 72930 रुपये
कोलकाता 66850 रुपये 72930 रुपये
चेन्नई 67400 रुपये 73530 रुपये

क्या है आपके शहर में सोने के भाव?

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 68300 72930
हैदराबाद 66850 72930
केरल 66850 72930
पुणे 54700 66850
वडोदरा 66900 72980
अहमदाबाद 66900 72980
जयपुर 68450 73080
लखनऊ 68450 73080
पटना 66900 72770
चंडीगढ़ 67000 73080
गुरुग्राम 67000 73080
नोएडा 67000 73080
गाजियाबाद 67000 73080

ये भी पढ़ें- FD करने का है प्लान? यहां मिलेगा 9.10% तक ब्याज

महानगरों में चांदी के भाव (प्रति 1 किलोग्राम)

महानगर Silver Rate
दिल्ली 96500
मुंबई 96500
कोलकाता 96500
चेन्नई 101000

आपके शहर में क्या है चांदी के भाव (प्रति 1 किलोग्राम)

शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 93250
हैदराबाद 101000
केरल 101000
पुणे 96500
वडोदरा 96500
अहमदाबाद 96500
जयपुर 96500
लखनऊ 96500
पटना 96500
चंडीगढ़ 96500
गुरुग्राम 96500
नोएडा 96500
गाजियाबाद 96500

ये भी पढ़ें- अडानी ने दी फ्लिपकार्ट, पेटीएम, गूगलपे जैसी कंपनियों को टेंशन

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर रेट गुड रिटर्न्स की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक है। ये साइट सुबह और शाम सोने-चांदी के रेट अपडेट करती है। वेबसाइट के अनुसार विश्वसनीय ज्वेलर्स से सोने और चांदी की कीमत को हासिल किया जाता है। ये कीमत बिना टैक्स के हैं। मेकिंग चार्ज समेत अन्य टैक्स के कारण आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

First published on: May 28, 2024 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें