---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price Today: 1 लाख रुपये से कम हुए सोने के रेट, चांदी की कीमत भी घटी; जानें गोल्ड-सिल्वर के नए रेट

Gold Silver Price Today 24 June 2025: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी 24 जून को सोने की कीमत 1 लाख रुपये से कम हो गई है। जबकि, चांदी भी सस्ती हो गई है। आइए सोने-चांदी के आज के रेट जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 24, 2025 13:27
Gold Silver Price Today 24 June 2025 in India | Gold Silver Price Today 24 June 2025 | Gold Silver Price Today 24 June | Gold Silver Price Today | Gold | Silver Price Today |
सोने-चांदी की कीमत (Image Credit- News24)

Gold Silver Price Today 24 June 2025: मई के आखिरी दिनों से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चांदी पहले ही लाख से ऊपर कीमत पर पहुंच चुका था। जबकि, सोने के रेट भी लाख के ऊपर हो गए थे। हालांकि, लगातार रेट में बढ़ोतरी के बाद सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। 1 लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुके सोने के रेट अब कम हो चुके हैं। जबकि, चांदी भी सस्ती हुई है। आइए आज सोने-चांदी के रेट क्या हैं? इसके बारे में जान लेते हैं।

सोने और चांदी की कीमत हुई कम

24 जून को 22 कैरेट सोने की कीमत में 750 रुपये की कटौती हुई है। इसके बाद सोने के रेट 92,300 रुपये की जगह 91,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत में 820 रुपये प्रति 10 ग्राम की कटौती हुई है और इसके साथ ही सोने का रेट 1,00,690 रुपये की जगह 99,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, चांदी की कीमत में 1000 रुपये की गिरावट देखी गई है और प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट 1,10,000 रुपये की जगह 1,09,000 रुपये है।

---विज्ञापन---

महानगरों में सोने की कीमत

  1. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,020 रुपये और 22 कैरेट सोने के रेट 91,700 रुपये है।
  2. कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,870 रुपये और 22 कैरेट सोने के रेट 91,550 रुपये है।
  3. मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,870 रुपये और 22 कैरेट सोने के रेट 91,550 रुपये है।
  4. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,870 रुपये और 22 कैरेट सोने के रेट 91,550 रुपये है

अन्य शहरों में सोने के रेट

शहर 24K सोने की कीमत 22K सोने की कीमत
गुरुग्राम 1,00,020 91,700
गाजियाबाद 1,00,020 91,700
नोएडा 1,00,020 91,700
बैंगलोर 99,870 91,550
हैदराबाद 99,870 91,550
केरल 99,870 91,550
पुणे 99,870 91,550
वडोदरा 99,920 91,600
अहमदाबाद 99,920 91,600
लखनऊ 1,00,020 91,700
जयपुर 1,00,020 91,700
पटना 99,920 91,600

ये भी पढ़ें- RD vs FD: रिकरिंग डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट, कहां निवेश पर ज्यादा मुनाफा? जानिए

महानगरों में चांदी की कीमत (प्रति 1 किलोग्राम)

  1. दिल्ली में चांदी का रेट 1,09,900 रुपये है।
  2. कोलकाता में चांदी का रेट 1,09,900 रुपये है।
  3. मुंबई में चांदी का रेट 1,09,900 रुपये है।
  4. चेन्नई में चांदी का रेट 1,19,000 रुपये है।

अन्य शहरों में चांदी की कीमत

शहर चांदी का रेट (प्रति 1 किलोग्राम)
बैंगलोर 109000
हैदराबाद 1,19,000
केरल 1,19,000
पुणे 109000
वडोदरा 109000
अहमदाबाद 109000
लखनऊ 109000
जयपुर 109000
पटना 109000
नोएडा 109000
गाजियाबाद 109000
गुरुग्राम 109900

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड-सिल्वर प्राइस में कोई टैक्स शामिल नहीं है। हालांकि, जीएसटी, मेकिंग चार्ज और जीएसटी के बाद सोने-चांदी के रेट बदल सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: झारखंड में हर महिला को मिल सकते हैं 12000 रुपये; जानें एलिजिबिलिटी और आवेदन प्रक्रिया

First published on: Jun 24, 2025 01:27 PM

संबंधित खबरें