---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: 1000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने के भी गिरे दाम; जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 17 September 2024: आज सोने और चांदी की कीमत गिरावट देखने को मिली है, आइए जानते हैं 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत कितनी है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 18, 2024 16:07
Share :
Gold Silver Price Today 17 September 2024
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 17 September 2024 in India: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर पिछले सप्ताह के गोल्ड-सिल्वर रेट पर गौर करें तो अभी सोना और चांदी महंगा ही है। आज भले ही चांदी की कीमत में 1 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिली है और सोने के दाम कम हुए हैं, लेकिन पिछले सप्ताह के शुरुआती दिनों के हिसाब से सोने-चांदी के रेट ज्यादा ही हैं। कल 16 सितंबर को सोने-चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला था, लेकिन आज 17 सितंबर को कीमतों में कमी देखी गई है।

आज सोने और चांदी की कीमत

17 सितंबर 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 68,800 रुपये की जगह 68,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 75,050 रुपये की जगह 74,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी के रेट 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम कम होने के साथ 93,000 रुपये की जगह 92,000 रुपये हो हैं। आइए महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने और चांदी का रेट कितना है? जान लेते हैं।

---विज्ञापन---

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

महानगर Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 68800 75040
मुंबई 68650 74890
कोलकाता 68650 74890
चेन्नई 68650 74890

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 68650 74890
हैदराबाद 68650 74890
केरल 68650 74890
पुणे 68700 74940
वडोदरा 68700 74940
अहमदाबाद 68250 75050
जयपुर 68800 75040
लखनऊ 68800 75040
पटना 68700 74940
चंडीगढ़ 68800 75040
गुरुग्राम 68800 75040
नोएडा 68800 75040
गाजियाबाद 68800 75040

ये भी पढ़ें- SBI FD Scheme: 30 सितंबर से पहले निवेश करने पर मिलेगा 7.60% तक ब्याज

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

महानगर Silver Rate
दिल्ली 92,000
मुंबई 92,000
कोलकाता 92,000
चेन्नई 97,000

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

हर चांदी की कीमत
बैंगलोर 86,000
हैदराबाद 92,000
केरल 92,000
पुणे 92,000
वडोदरा 92,000
अहमदाबाद 92,000
जयपुर 92,000
लखनऊ 92,000
पटना 92,000
चंडीगढ़ 92,000
गुरुग्राम 92,000
नोएडा 92,000
गाजियाबाद 92,000

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर रेट में किसी तरह कोई मेकिंग चार्ज, जीएसटी या अन्य कोई टैक्स जोड़ा नहीं गया है। इन सबके जुड़ने पर सोने-चांदी की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Amazon और Flipkart पर Diwali से पहले ऑफर्स का धमाका, मिलेगी 80% तक छूट

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 17, 2024 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें