---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: सोने ने छुआ आसमान, चांदी के गिरे दाम; जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 16 July 2024: सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले आज यानी 16 जुलाई को क्या रेट चल रहा है, आइए पहले जान लेते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 16, 2024 16:28
Share :
Gold Silver Price Today 16 July 2024 in India
सोने चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 16 July 2024: मार्केट में लगातार सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी 16 जुलाई मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में फिर बदलाव देखने को मिले हैं। 22 कैरेट सोना और 24 कैरेट सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है, लेकिन प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत कम हो गई है। सोना महंगा और चांदी सस्ती हो गई है।

Gold Silver Price Rate

सोने और चांदी की कीमत में बदलाव हुए हैं। प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 67,500 रुपये की जगह 67,850 रुपये हो गई है। जबकि, प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में 380 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 73,640 रुपये की जगह 74,020 रुपये हो गई है। चांदी की कीमत में 200 रुपये कम हुए है। इसके साथ ही चांदी की कीमत 95,200 रुपये की जगह 95,000 रुपये हो गई है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? जानते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत?

राज्य Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 68000 74170
मुंबई 67500 74020
कोलकाता 67850 74020
चेन्नई 68300 74510

क्या है आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट?

शहर 22K सोने की कीमत 24K सोने की कीमत
बैंगलोर 67500 74020
हैदराबाद 67500 74020
केरल 67500 74020
पुणे 67900 74070
वडोदरा 67900 74070
अहमदाबाद 67550 73690
जयपुर 68000 74170
लखनऊ 68000 74170
पटना 67900 74070
चंडीगढ़ 68000 74170
गुरुग्राम 68000 74170
नोएडा 68000 74170
गाजियाबाद 68000 74170

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: 28 दिन का सस्ता रिचार्ज प्लान! 

महानगरों में प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत?

राज्य Silver Rate
दिल्ली 95,000
मुंबई 95,000
कोलकाता 95,000
चेन्नई 99,500

क्या है आपके शहर में प्रति किलोग्राम चांदी का रेट?

शहर प्रति किलोग्राम चांदी के रेट
बैंगलोर 95,200
हैदराबाद 95,000
केरल 95,000
पुणे 95,000
वडोदरा 95,000
अहमदाबाद 95,000
जयपुर 95,000
लखनऊ 95,000
पटना 95,000
चंडीगढ़ 95,000
गुरुग्राम 95,000
नोएडा 95,000
गाजियाबाद 95,000

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है FD पर स्पेशल Monsoon Scheme

नोट- ऊपर बताई गईं कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत अन्य चार्जेस के चलते सोने और चांदी की कीमत बढ़ सकती है।

First published on: Jul 16, 2024 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें