Gold Price Update: लगातर तेजी के बीच सोने और चांदी के दाम में एकबार फिर नरमी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी के दाम में नरमी दर्ज की गई।सोमवार को सोना 6 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 180 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई।
सोंवार को सोना (Gold Price Update) 6 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामलू गिरावट के बाद 57044 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 57050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी नरमी दर्ज की गई। सोमवार चांदी 180 रुपये सस्ती होकर 68273 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 1009 रुपये की तेजी के साथ 68453 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह 24 कैरेट वाला सोना 6 रुपया सस्ता होकर 57044 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 6 रुपया सस्ता होकर 56816 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 6 रुपया सस्ता होकर 52252 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 5 रुपया सस्ता होकर 42783 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 3 रुपया सस्ता होकर 33371 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऑलटाइम हाई से सोना 6 रुपये तो चांदी 11700 रुपये मिल रही है सस्ती
इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 6 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 20 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 57050 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11707 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
सोना खरीदने में ना करें देरी
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 15 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही देश में एकबार फिर वेडिंग सीजन शुरू हो गया। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रह सकता है। साथ ही इन लोगों का कहना है कि इस साल 2023 में सोने के दाम लगातार अपने हाई बना रहेगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।