Gold Price Update: नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते में भी सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी गई। आलम यह रहा कि इस हफ्ते के पहले दिन भी सोने के दाम अपने ऑलटाइम हाई के पार पहुंच गया। फिलहाल सोना अपने अबतक के सबसे महंगे दाम 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है। ये वो दाम हैं जिसमें मेकिंग चार्ज, जीएसटी शामिल नहीं है। दरअसल चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है।
नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। सोमवार को सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1052 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी उछाल दर्ज की गई।
सोमवार को सोना (Gold Price Update) 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56883 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56462 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – 7th Pay Commission: उल्टी गिनती शुरू, आज से ठीक 15 दिन बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा
सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। सोमवार चांदी 1052 रुपये महंगा होकर 69167 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 152 रुपये की तेजी के साथ 68115 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 421 रुपया महंगा होकर 56883 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 419 रुपया महंगा होकर 56655 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 386 रुपया महंगा होकर 52105 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 315 रुपया महंगा होकर 42662 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 247 रुपया महंगा होकर 33277 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से 400 सोना महंगा तो चांदी 10800 रुपये मिल रही है सस्ती
इस तेजी के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 421 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिकने लगा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 13 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 56421 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10813 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
सोना खरीदने में ना करें देरी
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 15 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही देश में एकबार फिर वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि इस साल 2023 में सोने के दाम लगातार अपने हाई बना रहेगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।
और पढ़िए – Bank Stock Price: इस बैंक का शेयर दे सकता है बंपर कमाई का मौका, मिल सकता है 26% तक रिटर्न
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By