---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: दूसरे श्राद्ध पर महंगा हुआ सोना, 1000 से ज्यादा बढ़ा रेट, आपके शहर में कितना है दाम?

Gold Rate Today: सोने के दाम आज 9 सितंबर 2025 को भी बदल गए हैं। आज सोना महंगा हुआ है और 125 रुपये से लेकर 13600 रुपये तक रेट बढ़े हैं। हालांकि श्राद्ध में लोग सोना नहीं खरीदते हैं, लेकिन सोने के दामों पर नजर जरूर रखते हैं तो आइए जानते हैं कि आज देश में अलग-अलग कैटेगरी के सोने का रेट कितने रुपये तक बढ़ा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 9, 2025 13:48
Gold Rate | Gold Jewellery | Goodreturns
सोने के दामों में पिछले एक हफ्ते से उतार-चढ़ाव जारी है।

Gold Rate Today: पितृ पक्ष 2025 शुरू होते ही जहां पहले दिन सोना सस्ता हुआ था, वहीं आज दूसरे दिन सोने दामों में बढ़ोतरी हो गई। आज सोने के दाम 102 रुपये से लेकर 13600 रुपये तक बढ़ गए हैं। 10 ग्राम सोने के रेट में एक हजार से 1300 रुपये तक इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि आज 9 सितंबर 2025 को देश में 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट का सोना कितने रुपये में मिलेगा?

यह भी पढ़ें: कौन हैं लॉरेंट फ्रीक्स? PA के साथ रिलेशनशिप में गई नेस्ले CEO की जॉब, एक झटके में खत्म हुआ 40 का सफर

---विज्ञापन---

24 कैरेट का सोना कितना महंगा हुआ?

बता दें कि आज 9 सितंबर को 24 कैरेट का एक ग्राम सोना 136 रुपये महंगा हुआ और आज सोना 10893 रुपये की बजाय 11029 रुपये में मिलेगा। 8 ग्राम सोना 1088 रुपये महंगा हुआ और आज सोना 88232 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का दाम 87144 रुपये था। 10 ग्राम सोना 1360 रुपये महंगा हुआ और आज सोना 110290 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का दाम 108930 रुपये था। 100 ग्राम सोना आज 13600 रुपये महंगा हुआ और आज सोना 1102900 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का रेट 1089300 रुपये था।

22 कैरेट का सोना कितना महंगा हुआ?

बता दें कि आज 22 कैरेट का एक ग्राम सोना 125 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 9985 रुपये की बजाय 10110 रुपये में मिलेगा। 8 ग्राम सोना 1000 रुपये महंगा हुआ तो आज सोना 80880 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का दाम 79880 रुपये था। 10 ग्राम सोना 1250 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 101100 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का दाम 99850 रुपये था। 100 ग्राम सोना आज 12500 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 1011000 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का रेट 998500 रुपये था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या किसान भी भरते हैं Tax? इसे लेकर क्या हैं नियम, पढ़ें डीटेल

18 कैरेट का सोना कितना महंगा हुआ?

बता दें कि आज 18 कैरेट का एक ग्राम सोना 102 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 8170 रुपये की बजाय 8272 रुपये में मिलेगा। 8 ग्राम सोना 816 रुपये महंगा हुआ तो आज सोना 66176 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का दाम 65360 रुपये था। 10 ग्राम सोना 1020 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 82720 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का दाम 81700 रुपये था। 100 ग्राम सोना आज 10200 रुपये महंगा हुआ है तो आज सोना 827200 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन इतने सोने का रेट 817000 रुपये था।

चारों महानगरों में इतना है सोने का दाम

बता दें कि आज दिल्ली में 24 कैरेट सोना 11073 रुपये में मिलेगा। 22 कैरेट सोने का दाम 10150 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8405 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 11029 रुपये में मिलेगा। 22 कैरेट सोने का दाम 10110 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8272 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 11073 रुपये में मिलेगा। 22 कैरेट सोने का दाम 10150 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8405 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट सोना 11029 रुपये में मिलेगा। 22 कैरेट सोने का दाम 10110 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8272 रुपये है।

First published on: Sep 09, 2025 12:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.