---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने के दाम में एक बार फ‍िर तेजी, आज इतना महंगा हो गया सोना

सोमवार को र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर सोने की कीमतें भरभराकर ग‍िरीं. लेक‍िन मंगलवार को एक बार फ‍िर सोने के दाम में तेजी देखने को म‍िल रही है. एमसीएक्‍स पर 12 बजे तक सोने के भाव में 1300 से ज्‍यादा की मजबूती देखने को म‍िली. चेक करें आज सोने का भाव

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 30, 2025 12:54
भारत में आज सोने का भाव

Gold Rate in India Today: सोने की कीमतों में मंगलवार को एक बार फ‍िर तेजी देखने को म‍िली. सुबह 12 बजे तक फरवरी वायदा वाला सोना 136264 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर था. सोने के भाव में 1322 रुपये यानी 0.98 प्रत‍िशत की तेजी देखने को म‍िल रही है. कल सोमवार को सोने की कीमते 1.50 लाख रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम का उच्‍चतम स्‍तर छूने के बाद भरभराकर ग‍िर पड़ीं. लेक‍ि‍न आज एक बार फ‍िर सोने के भाव में मजबूती लौट आई है. ग्लोबल मार्केट में, सोमवार को स्पॉट गोल्ड 4.5 परसेंट गिरकर $4,330.79 प्रति औंस हो गया, जबकि फरवरी डिलीवरी के लिए US गोल्ड फ्यूचर्स 4.6 परसेंट गिरकर $4,343.60 पर सेटल हुआ.

दूसरी ओर मार्च कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी के भाव में भी 11088 रुपये की तेजी देखने को म‍िली. चांदी की कीमत 235,517 प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई है. सोमवार के कारोबार में MCX पर चांदी ने पहली बा 2.5 लाख रुपये प्रत‍ि क‍िलो का भाव क्रॉस क‍िया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gold Rate 2026: नए साल में क‍ितना होगा सोने-चांदी का भाव?

सोने के दाम में तेजी क्‍यों आई है ?

मेटल्स की सेफ हेवन डिमांड अभी भी बनी हुई है, क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि रूसी राष्ट्रपति आवास पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद रूस शांति बातचीत में अपनी स्थिति पर फिर से विचार करेगा.

---विज्ञापन---

इस साल की तेज बढ़ोतरी के बाद कीमती धातुओं में कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है. हालांकि, ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स गिरावट आने पर खरीदारी भी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि 2026 में सोने और चांदी में तेजी जारी रहेगी.

इस साल अब तक घरेलू स्पॉट सोने की कीमतें 80% बढ़ गई हैं, जबकि इसी अवधि में स्पॉट चांदी 170% से ज्‍यादा बढ़ी है. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी US फेड रेट में कटौती और अगले साल और रेट कटौती की उम्मीदों के साथ-साथ सेंट्रल बैंकों की ज़ोरदार खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में मजबूत इनफ्लो और डॉलर की कमजोरी के कारण हुई है. चांदी की तेजी मुख्य रूप से टाइट सप्लाई के बीच बढ़ी हुई इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण हुई है.

First published on: Dec 30, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.