---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Price Forecast: 2026 में क्‍या सोना पहुंचेगा 1.57 लाख रुपये के पार? बैंक ऑफ अमेर‍िका ने क‍िया दावा

gold prices 2026 Forecast: सोने की कीमतें भले ही अभी 127000 रुपये पर अभी चल रही हैं, लेक‍िन आ रहे 2026 में प्रत‍ि 10 ग्राम सोने की कीमतें 1.57 लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं. बैंक ऑफ अमेर‍िका ने अपनी र‍िपोर्ट में क्‍या कहा है, यहां जानें.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 25, 2025 22:33

Gold Price 2026 Forecast: इस साल की शुरुआत में ही भारत के लोगों ने सोने की कीमतों को र‍िकॉर्ड ऊंचाई को छूते हुए देखा है. लेक‍िन अब ये अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि अगले साल सोने के दाम साल 2026 में एक और नया र‍िकॉर्ड बना सकता है.

दरअसल, बैंक ऑफ अमेर‍िका ने दावा क‍िया है क‍ि साल 2026 में सोने की कीमतें 5000 डॉलर प्रत‍ि आउंस के स्‍तर पर पहुंच सकती हैं. यानी भारतीय मुद्रा में यह 1.57 लाख रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच सकती हैं.

---विज्ञापन---

PM Kisan 21st instalment: अब भी नहीं म‍िले क‍िस्‍त के 2,000 रुपये? हो सकती है ये वजह

बैंक ऑफ इंड‍िया से पहले HSBC और ANZ जैसे संस्‍थानों ने भी सोने की कीमतों को लेकर यही फोरकास्‍ट क‍िया है. दरअसल, HSBC, ANZ और बैंक ऑफ अमेरिका को उम्मीद है कि जियोपॉलिटिकल रिस्क, U.S. फेडरल रिजर्व की पॉलिसी और आर्थिक अनिश्चितता की वजह से सोने की कीमतें अगले साल भी बढ़ेंगी. एनालिस्ट का अनुमान है कि सेफ-हेवन और डाइवर्सिफ‍िकेशन एसेट के तौर पर सोने की मांग बनी रहेगी.

---विज्ञापन---

Top 10 Richest: लैरी पेज बने दुन‍िया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स

बैंक ने अपनी र‍िपोर्ट में कहा है कि पॉलिसी में अनिश्चितता और बढ़ते पब्लिक डेट लेवल की वजह से साल 2026 के पहले छह महीने में ही सोने के दाम में तेजी द‍िखने लगेगी.

Bigg Boss 19: ब‍िग बॉस हाउस में बचे हुए कंटेस्‍टेंट में कौन है सबसे अमीर? जानें तान्‍या म‍ित्‍तल की नेटवर्थ

गुड र‍िटर्न के अनुसार आज मंगलवार 25 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरट सोने का भाव 1.27 लाख रुपये है. अगले साल सोने की कीमत अगर 1.57 लाख रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के भाव को छूने वाली हैं तो ये बेहतर होगा क‍ि आप सोने की खरीदारी अभी कर लें.

एक्‍सपर्ट की मानें तो चांदी के दाम में भी इजाफा देखने को म‍िलेगा. आने वाले समय में न‍िवेशकों में चांदी को लेकर रुझान ज्‍यादा बढ़ेगा.

First published on: Nov 25, 2025 10:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.