---विज्ञापन---

Gold को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, ऐसे तय होगी भविष्य की चाल

Gold Price Update: सोने की कीमतें पिछले कुछ समय में इतनी तेजी से भागी हैं कि आम आदमी के लिए उसे खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है। आने वाले समय में भी इसकी कीमतों में उछाल की संभावना बनी हुई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2024 16:11
Share :
Gold Price

Gold Price Today:  सोने की कीमतों (Gold Price) में आज कुछ तेजी देखने को मिली। आने कुछ दिनों में इसकी चाल कैसी रहेगी, यह इस पर निर्भर करेगा कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े कैसे आते हैं और सीरिया संकट किस दिशा में बढ़ता है। अमेरिका आज यानी 11 दिसंबर को महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगा। इसके बाद अमेरिका का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई फैसला लेगा।

ये फैक्टर हैं अहम

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है। इसके अलावा, चीन ने फिर से सोना खरीदना शुरू कर दिया है। चीन का केंद्रीय बैंक पिछले कुछ महीनों से शांत था, लेकिन अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से उसने सोने की खरीदारी शुरू कर दी है। इससे Gold की डिमांड में एकदम से तेजी आने की उम्मीद है। यदि चीन पहले की तरह लगातार सोना खरीदता रहा, तो इसके दाम तेजी से भाग सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – कड़वा होगा Coffee का स्वाद, लेकिन इस कड़वाहट में भी आपके लिए छिपी है मिठास, समझिये कैसे

18 को होनी है बैठक

वहीं, अमेरिका से आने वाले आंकड़ों की बात करें, तो आज नवंबर महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े जारी होंगे। इसके बाद प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) के आंकड़े रिलीज़ किए जाएंगे। 18 दिसंबर को अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। इस बैठक में महंगाई दर के आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा कि ब्याज दरों में कटौती होगी या नहीं।

---विज्ञापन---

इस तरह होगा असर

यदि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेता है, तो सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं। दरअसल, जब अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरें घटाता है, तो डॉलर अपेक्षाकृत कमजोर हो जाता है। इससे सोने में निवेश बढ़ता है और उसकी कीमत भी चढ़ जाती है। वहीं, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी से भारतीय खरीदारों के लिए सोना सस्ता हो जाता है। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत अर्थव्यवस्था है, इसलिए US फेडरल रिजर्व के फैसलों का कुछ न कुछ असर पूरी दुनिया पर पड़ता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 11, 2024 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें