---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के चढ़े भाव, लगातार बढ़ रही है कीमत; जानें कीमतों में अंतर क्यों?

Gold Price News: यदि आपने सोने में निवेश किया हुआ है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि सोने के दाम चढ़ गए हैं। लेकिन यदि आप निवेश का सोच रहे हैं तो आपको कुछ ज्यादा रकम खर्च करनी होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 11, 2025 11:44
Share :
Gold

Gold Price Update: सोने की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। आज यानी शनिवार को गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। मुंबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 79,480 रुपये पहुंच गई है। वहीं, चांदी बढ़त के साथ 93,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर मिल रही है। सोने की कीमतों में लगातार आ रही तेजी, निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। हालांकि, उन लोगों को कुछ ज्यादा जेब ढीली करनी होगी जो निवेश करना चाहते हैं।

कैसा रहेगा यह साल?

सोने की कीमतों में तेजी जरूर आ रही है, लेकिन इसकी रफ्तार पहले वाली नहीं है। पिछले साल अधिकांश समय सोना काफी तेजी से दौड़ा था। दरअसल, 2024 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनकी वजह से सोने की डिमांड बढ़ गई और उससे कीमतें भी। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2025 में भी सोना अच्छा रिटर्न देने वाला निवेश साबित होगा। इसकी कीमतों में तेजी आएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – क्या वाकई Shah Rukh Khan और Salman Khan के Bodyguard कमाते हैं करोड़ों?

कीमतों में अंतर क्यों?

सोने की कीमतें हर शहर में अलग क्यों होती हैं, सभी शहरों में दाम एक जैसा क्यों नहीं होता है? दरअसल, सोने की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है और इसमें टैक्स सबसे प्रमुख है। राज्य सरकारों की ओर से सोने पर स्थानीय टैक्स लगाया जाता है, जो हर राज्य और शहर में अलग होता है, जिससे इसकी कीमतों में अंतर आ जाता है।

---विज्ञापन---

कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?

देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।

यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

कौन तय करता है कीमत?

दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें – कितना कमाते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देने वाले L&T चेयरमैन Subrahmanyan?

यह भी पढ़ें – कामकाजी घंटों पर फिर छिड़ी बहस: Harsh Goenka का सवाल, क्यों न संडे का नाम बदलकर सन-ड्यूटी कर दें?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 11, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें