---विज्ञापन---

सामने आईं 2 बड़ी खबरें, क्या फिर रॉकेट बनेंगे Gold के दाम?

Gold: सोने की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर उथल-पुथल से प्रभावित होती हैं। इस समय सीरिया और चीन से दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। ऐसे में सोने के दाम फिर से तेज स्पीड से भाग सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 9, 2024 15:43
Share :
Gold Jewellery

Gold Price Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आज यानी 9 दिसंबर को इसकी कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम का सोने का भाव 93 रुपए बढ़कर 76,280 रुपए हो गया है। जबकि चांदी में नरमी आई है। इसके दाम 420 रुपए घटकर 90,400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

ऐसे प्रभावित होते हैं दाम

सोने में निवेश करने वाले इसकी कीमतों में इजाफे की खबर चाहते हैं। वहीं, निवेश की चाहत रखने वालों को सोने के घटते दाम से जुड़ी खबरों की चाहत रहती है। फिलहाल दोनों ही तरह की खबरें सामने आ रही हैं। सोने में निखार का घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहीं गतिविधियों से सीधा नाता है। जब भी ईरान-इजरायल, रूस-यूक्रेन जैसे संघर्षों की खबर सामने आती है, सोने की कीमतों को पंख लग जाते हैं। इन देशों का विवाद अब तक नहीं सुलझा है और इस बीच सरिया से बड़ी खबर सामने आ गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बैंक में Cash Deposit से पहले जान लें यह नियम, वरना टैक्स देते-देते थक जाएंगे!

सीरिया टेंशन के मायने

सीरिया की राजधानी दमिश्क पर अब विद्रोही गुटों का कब्ज़ा है और राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार सहित देश छोड़कर भाग गए हैं। माना जा रहा है कि वहां हालात अभी और खराब हो सकते हैं। सीरिया लंबे समय से गृहयुद्ध की आग में जलता रहा है। अमेरिका, इजरायल, ईरान, रूस और तुर्की भी किसी न किसी तरह इस देश से जुड़े रहे हैं। ऐसे में तख्तापलट न केवल मध्य पूर्व बल्कि अमेरिका -रूस को भी प्रभावित करेगा। इस वजह से सोने की डिमांड बढ़ सकती है और उसकी कीमतें फिर तेजी से दौड़ सकती हैं।

---विज्ञापन---

चीन से आई ये खबर

सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाली एक खबर चीन से भी आई है। चीन के केंद्रीय बैंक ‘पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना’ (PBOC) ने फिर से सोने की खरीदारी शुरू कर दी है। चीन ने कुछ महीनों से सोने की खरीदी पर ब्रेक लगाया हुआ था। अब उसके फिर से सोना खरीदने के फैसले से इस पीली धातु की कीमतों में तेजी आ सकती है। गौरतलब है कि इस साल के शुरुआती 6 महीनों में जब पड़ोसी चीन Gold की जबरदस्त खरीदारी कर रहा था, उस समय सोने की कीमत में अचानक से तेजी आ गई थी। ऐसा ही माहौल फिर से निर्मित हो सकता है।

कितनी जाएगी कीमत?

वहीं, अर्थशास्त्री आनंद श्रीनिवासन (Economist Anand Srinivasan) को लगता है कि सोने की कीमतों में अभी कुछ नरमी आएगी। उन्होंने मार्च 2025 तक सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की है। उन्हें लगता है कि सोना कुल मिलाकर लगभग 2500 रुपए तक नीचे जा सकता है। हालांकि, श्रीनिवासन का यह भी कहना है कि मौजूदा निवेशकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि भविष्य में सोना 1 लाख रुपए प्रति दस ग्राम के आंकड़े तक पहुंच सकता है।

कौन तय करता है कीमत?

सोने की बात निकली है, तो चलिए यह भी जान लेते हैं कि इसके दाम कौन तय करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 09, 2024 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें