---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: एक द‍िन में ही इतना ग‍िर गया सोना, चांदी के भाव ने भी लगाया गोता; जानें आज की कीमत

Gold and Silver Price Today: दो द‍िनों तक तेजी रहने के बाद सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फ‍िर गोता लगा द‍िया है. जान‍िये आज भारत में दोनों कीमती धातुओं के दाम क्‍या हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 15, 2025 20:40

Gold Silver Rate Today : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 15 नवंबर को भारत में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई. 24 कैरेट सोने (100 ग्राम) की कीमतों में क्रमशः 19,600 रुपये और 10 ग्राम की कीमतों में 1,960 रुपये की भारी गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बिकवाली के दबाव के बाद भारत में चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.

कुल मिलाकर, 14 नवंबर को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव रहा. एमसीएक्स पर सोने की कीमत 1.24 लाख रुपये के आसपास और एमसीएक्स पर चांदी 1.55 लाख रुपये के ऊपर स्थिर रही. हालिया सुधार और साप्ताहिक उच्च स्तर से गिरावट के बावजूद, कीमती धातुओं ने सप्ताह का अंत बढ़त के साथ किया. आने वाले दिनों में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

भारत में चांदी की कीमतें:
भारत में चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. 1 किलो चांदी की कीमत 4,100 रुपये की गिरावट के साथ 1,69,000 रुपये पर आ गई.

15 नवंबर 2025 को सोने के भाव
24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 1,960 रुपये घटकर 1,25,080 रुपये रह गई. 22 कैरेट सोने की कीमत प्रत‍ि 10 ग्राम 1800 रुपये घटकर 1,14,650 रुपये रह गई. इसके अलावा, भारत में 18 कैरेट सोने की कीमतों प्रत‍ि 10 ग्राम 1470 रुपये घटकर 93810 रुपये आ गई.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 15, 2025 08:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.