Gold Loan Door-Step Service: चाहे कोई त्योहार हो या शादी या फिर कोई खुशी का माहौल भारत में ज्यादातर लोग गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं। ये ही कारण है कि भारतीयों के बीच गोल्ड की खरादारी हद से ज्यादा की जाती है। निवेश के तौर पर भी गोल्ड को खरीदने वाले बहुत हैं। शादी और पारंपरिक तौर पर कई घरों में सोना खरीदा जा सकता है। कई लोग ऐसे भी हैं जिनके घर में काफी सोना पड़ा होता है। वहीं, अगर आप इस गोल्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ये आपको पैसे भी दिलवा सकता है।
जी हां, आपके घर पर रखा गोल्ड आपको पैसे दिलवा सकता है। बैंक की ओर से लोगों को खास सुविधाओं दी जा रही है।ऐसे में आप घर बैठे-बैठे अपने सोने से पैसा हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस बैंक की ओर से गोल्ड के जरिए पैसे देने की खास सुविधा पेश की गई है।
घर बैठे-बैठे गोल्ड से मिलेगा लोन
गोल्ड लोन लेने के लिए आपको लंबी-लंबी लाइन में अब लगने की जरूरत नहीं है और न ही बैंकों के चक्कर लगाने की कोई जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बैंक की ओर से डोरस्टेप गोल्ड लोन की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत आप अपने घर बैठे गोल्ड लोन हासिल कर सकते हैं।
कौन सा बैंक दे रहा है डोरस्टेप गोल्ड लोन?
कर्नाटक बैंक की ओर से डोर-स्टेप गोल्ड लोन दिया जा रहा है। इस सुविधा को बैंक ने “KBL-Swarna Bandhu” नाम से शुरू किया है। Door-Step Gold Loan की सर्विस कर्नाटक बैंक की ओर से दी जा रही है। इसे एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण के साथ पेश किया गया है। ऐसे में आपको गोल्ड लोन की सुविधा देने के साथ ही डिजिटली पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
चुनिंदा केंद्रो में मिलेगी ये सुविधा
कर्नाटक बैंक ने इस सुविधा को अभी सिर्फ चुनिंदा केंद्रो में ही उपलब्ध किया है। आगामी दिनों में Door Step Gold Loan Service को सभी ब्रांचों में उपलब्ध किया जा सकता है। बैंक की अच्छी तरह से जानकारी हासिल करने और मार्केट गोल्ड प्राइज (Market Gold Price) देखने के बाद ही गोल्ड लोन लेने की सोचें।