---विज्ञापन---

Investment Tips: फिजिकल गोल्ड या Gold ETF, कहां निवेश है फायदे का सौदा?

Investment Tips: सोने को निवेश का सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है। अब सोने में निवेश के कई रूप मौजूद हैं, जो आपको फिजिकल गोल्ड की तुलना में कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं। इनमें निवेश करना भी अपेक्षाकृत ज्यादा आसान है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 6, 2024 15:36
Share :
Gold Price

Investment Tips: सोने की कीमतें बीते कुछ समय में इतनी तेजी बढ़ी हैं कि इनमें पैसा लगाने वालों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि, जो मौके का लाभ उठाने से चूक गए, उनके चेहरे चढ़ती कीमतों के साथ लटकते जाते हैं। सोने को निवेश का बेहतरीन विकल्प माना जाता है। यही वजह है कि इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती। सोना यानी गोल्ड पहले भी बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन था और आज भी है। लेकिन आज इसमें निवेश कई अलग-अलग रूपों में होने लगा है। ऐसे में यह सवाल लाजमी हो जाता है कि इसका कौनसा रूप ज्यादा फायदेमंद रहेगा?

तेजी से हो रहा फेमस

सोने में निवेश करने वालों के बीच Gold ETF खासा लोकप्रिय हो रहा है। फिजिकल गोल्ड की तुलना में इसमें निवेश करना आसान है और हिफाजत करना सरल। इसलिए लोग सोने में निवेश के इस रूप से आकर्षित हो रहे हैं। गोल्ड ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है। एक गोल्ड ETF का मतलब है 1 ग्राम सोना। गोल्ड ईटीएफ को शेयरों की तरह ही स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – आपके सुरूर से संजू बाबा की बढ़ रही कमाई, चलिए समझाते हैं पूरा गणित

सेफ्टी की नो टेंशन

गोल्ड ETF की खरीद पर आपको कोई भौतिक सोना नहीं मिलता, बल्कि उसकी इलेक्‍ट्रोनिक यूनिट्स दी जाती हैं। जब आप इसे बेचने का फैसला करते हैं, तो उस समय सोने का जो भाव चल रहा होगा, उसी अनुरूप आपको पैसे मिल जाएंगे। इसकी सबसे खास बात यह है कि खरीदना-बेचना बेहद आसान है। बस एक क्लिक पर आप सोना खरीद और बेच सकते हैं। इसके अलावा, सोने की सुरक्षा की भी कोई टेंशन नहीं होती।

---विज्ञापन---

शुद्धता की गारंटी

Gold ETF की एक और खास बात यह है कि मुश्किल वक्त पर यह बिल्कुल फिजिकल गोल्ड की तरह आपके काम आ सकता है। लोन लेने के लिए आप इसे सिक्योरिटी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही SIP के जरिये निवेश की सुविधा मिलने से कम राशि के साथ भी निवेश शुरू किया जा सकता है। गोल्ड ETF के रूप में खरीदे गए सोने की 99.5% शुद्धता की गारंटी होती है। इस तरह की गारंटी आपको फिजिकल गोल्ड खरीदते समय मिलना मुश्किल है।

लगती है ब्रोकरेज फीस

चूंकि गोल्ड ETF की खरीद-बिक्री शेयरों की तरह होती है, इस पर ब्रोकरेज फीस भी लगती है। गोल्ड ETF खरीदने में 1% या इससे कम ब्रोकरेज शुल्क का भुगतान करना होता है। इसके अलावा, पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए भी सालाना कुछ फीस होती है। हालांकि, चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि यह मेकिंग चार्जेस की तुलना में कम ही रहेगी। यदि आप गोल्‍ड ज्‍वैलरी आदि खरीदते हैं, तो आपको मेकिंग चार्ज देना पड़ता है।

कैसे शुरू करें निवेश?

चलिए अब समझते हैं कि आखिर इसमें निवेश कैसे करें? इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना ज़रूरी है। इसके बाद आप जितना इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उतनी राशि NSE पर उपलब्ध ETF के लिए लगा सकते हैं। आपके ऑर्डर करने के दो दिन बाद ETF आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो जाते हैं। यहीं से आप इसकी बिक्री भी कर सकते हैं।

इन्होंने दिया अच्छा रिटर्न

अक्टूबर 2024 के रिकॉर्ड के अनुसार, देश में कुल 18 गोल्ड ETF स्कीम हैं, जिनमें निवेश किया जा सकता है। पिछले एक साल में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले गोल्ड ETF में LIC MF Gold ETF, UTI Gold ETF, Mirae Asset Gold ETF, ICICI Pru Gold ETF, Axis Gold ETF, Aditya Brla SL Gold ETF, Nippon India ETF Gold BeEs और SBI Gold ETF शामिल हैं। एलआईसी MF Gold ETF ने सबसे ज्यादा 22.19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 06, 2024 03:36 PM
संबंधित खबरें