---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Rate Today: आज 13 नवंबर को महंगे हो गए सोना-चांदी, जानें आज क्‍या है आपके शहर में भाव

ऐसा लगता है, सोने के भाव एक बार फ‍िर र‍िकॉर्ड स्‍तर की तरफ जा रहे हैं. आज एक द‍िन में ही सोने की कीमत में 2290 रुपये का उछाल आ गया है. जान‍िये 24 कैरट, 22 कैरट और 18 कैरट सोने का क्‍या भाव है. साथ ही ये भी जान‍िये क‍ि चांदी की क्‍या कीमत रही आज.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 13, 2025 20:35

Gold Price Today: 13 नवंबर को भारत में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में जबरदस्त उछाल के बाद, रिकॉर्ड लंबे अमेरिकी शटडाउन के आखिरकार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बहुप्रतीक्षित वित्त पोषण विधेयक पर हस्ताक्षर के साथ समाप्त होने के साथ ही, 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम के भाव में 22,900 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि 10 ग्राम के भाव में 2,290 रुपये की बढ़ोतरी हुई. सोने की कीमतें लगातार अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच रही हैं. तेजी के रुझान के बाद, भारत में चांदी के भाव में भी एक ही दिन में 10,000 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई.

इंसानों ने पृथ्वी से न‍िकाल ल‍िए 260000 टन सोना, जानें अब धरती में कितना बचा?

---विज्ञापन---

जानें आज सोने का भाव क‍ितना है?

24 कैरेट सोने की कीमतें:
13 नवंबर को 10 ग्राम सोने की कीमत 2,290 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,27,800 रुपये पर पहुंच गई. इसके अलावा, 100 ग्राम सोने की कीमत 22,900 रुपये बढ़कर 12,78,000 रुपये हो गई. इसके अलावा, 8 ग्राम सोने की कीमत भी 1,832 रुपये बढ़कर 1,02,240 रुपये और 1 ग्राम सोने की कीमत 229 रुपये बढ़कर 12,780 रुपये हो गई.

---विज्ञापन---

ये है दुन‍िया का सबसे महंगा फल, कीमत है 24 लाख रुपये; जानें कैसा होता है स्‍वाद, क्‍यों है इतना महंगा?

22 कैरेट सोने की कीमतें:
22 कैरेट से कम, 10 ग्राम सोने की कीमत 2,100 रुपये बढ़कर 1,17,150 रुपये हो गई, जबकि 100 ग्राम सोने की कीमत 21,000 रुपये बढ़कर 11,71,500 रुपये हो गई. इसके अलावा 8 ग्राम सोने की कीमत 1,680 रुपये बढ़कर 93,720 रुपये और 1 ग्राम सोने की कीमत 210 रुपये बढ़कर 11,715 रुपये हो गई.

18 कैरेट सोने की कीमतें:
यहां 10 ग्राम सोने का भाव 1,720 रुपये बढ़कर 95,850 रुपये, 100 ग्राम सोने का भाव 17,200 रुपये बढ़कर 9,58,500 रुपये, 8 ग्राम सोने का भाव 1,376 रुपये बढ़कर 76,680 रुपये और 1 ग्राम सोने का भाव 172 रुपये बढ़कर 9,585 रुपये हो गया.

15 नवंबर से बदल जाएंगे टोल प्लाजा के न‍ियम, ये गलती की तो देना होगा दोगुना टोल

भारत में चांदी की कीमतें :
भारत में चांदी की कीमतों में भी 13 नवंबर को जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. चांदी की कीमत 10,000 रुपये बढ़कर 1,72,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि 100 ग्राम और 10 ग्राम चांदी की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर 17,200 रुपये और 1,720 रुपये हो गईं. इसके अलावा, 8 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपये बढ़कर 1,376 रुपये और 1 ग्राम चांदी की कीमत 10 रुपये बढ़कर 172 रुपये हो गई.

आपके शहर में क‍ितना है आज 24, 22 और 18 कैरट सोने का भाव

चेन्नई : 12982 (24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11900 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9940 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
मुंबई : 12865(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
दिल्ली : 12877(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11805 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9662 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
कोलकाता : 12862(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
बैंगलोर : 12862(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
हैदराबाद : 12862(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
केरल : 12862(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
पुणे : 12862(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
वडोदरा : 12867(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11795 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9652 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
अहमदाबाद : 12867(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11795 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9652 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
जयपुर : 12877(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11805 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9662 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
लखनऊ : 12877(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11805 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9662 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
कोयंबटूर : 12982(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11900 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9940 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
मदुरै : 12982(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11900 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9940 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
विजयवाड़ा : 12862(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
पटना : 12867(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11795 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9652 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
नागपुर : 12862(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11,790 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9647 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
चंडीगढ़ : 12877(24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11,805 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9662 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)
सूरत : 12867 (24 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 11795 (22 कैरट प्रत‍ि ग्राम), 9652 (18 कैरट प्रत‍ि ग्राम)

First published on: Nov 13, 2025 08:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.