---विज्ञापन---

बिजनेस

Goa का फेमस क्लब Titos देने वाला है कमाई का मौका, वो भी घर बैठे-बैठे! देखें पूरी डिटेल

Upcoming IPO: गोवा का Titos क्लब आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, अभी सबकुछ शुरुआती चरण में है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि उसने कब लिस्ट होने की योजना बनाई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 29, 2025 12:43

Goa’s Iconic Nightclub Titos: अगर आप गोवा गए हैं, तो आपने फेमस Titos क्लब के बारे में जरूर सुना होगा। संभव है आप क्लब में होने वाली किसी पार्टी का हिस्सा भी रहे बने हों। अब इस क्लब को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गोवा का यह प्रसिद्ध क्लब आपको कमाई का मौका देने जा रहा है और वो भी घर बैठे-बैठे। चलिए समझाते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या।

फ्रेश शेयर होंगे जारी

गोवा स्थित हॉस्पिटैलिटी और नाइटलाइफ़ ब्रांड Titos शेयर मार्केट में लिस्टिंग की योजना बना रहा है। एनडीटीवी प्रॉफिट के अनुसार, Titos रिसॉर्ट्स एंड हॉस्पिटैलिटीज SME सेगमेंट में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस नाइट क्लब के मालिक 1,000 करोड़ रुपये तक के वैल्यूएशन पर विचार कर रहे हैं। गोवा के बागा में प्रतिष्ठित टीटो नाइट क्लब और कैफे मैम्बो के लिए जानी जाने वाली इस कंपनी के आईपीओ के तहत फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा।

---विज्ञापन---

अरबपति से चल रही बातचीत

मामले से अवगत लोगों ने बताया कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए प्रमुख बैंकरों में से एक के रूप में चुना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, नाइट क्लब के मालिक गोवा स्थित एक अरबपति से प्री-आईपीओ इक्विटी आवंटन के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिससे सार्वजनिक लिस्टिंग से पहले अतिरिक्त वैल्यू अनलॉक करने में मदद मिल सकती है। प्रक्रिया अभी भी अपने शुरुआती चरण में है और कुछ समय बाद विस्तार से जानकारी सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें – Salary Hike: 186% नहीं, तो फिर कितनी बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी?

---विज्ञापन---

2021 में बेची थी हिस्सेदारी

गोवा के पर्यटन और मनोरंजन क्षेत्र में Titos को एक प्रमुख ब्रांड बनाने में रिकार्डो और डेविड डिसूजा का बहुत बड़ा हाथ है। 2021 में, डिसूजा भाइयों ने टीटो रिसॉर्ट्स में 65% हिस्सेदारी बाहरी निवेशकों को बेच दी थी। हालांकि, अभी भी Titos स्पिरिट्स पर उनका पूर्ण नियंत्रण है, जिसके तहत वे गोवा में शराब बेचते हैं। यदि कंपनी का आईपीओ आता है, तो यह निवेशकों के लिए अतिरिक्त कमाई का एक मौके होगा।

खूब मुनाफा भी कमाया

पिछला साल आईपीओ के लिहाज से काफी शानदार रहा था और IPO में निवेश करने वालों ने अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया था। 2025 में अब तक कुछ कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं और कई आने वाले हैं। बीते कुछ समय में जिस तरह का रिस्पांस IPOs को मिला है, उसे ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां जल्द से जल्द मार्केट में लिस्ट होना चाहती हैं। ऐसे में गोवा के फेमस क्लब का आईपीओ निवेशकों के लिए घर बैठे अतिरिक्त कमाई का एक मौका हो सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 29, 2025 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें