Go First Flight: संकट से जूझ रही एयरलाइन गो-फर्स्ट ने गुरुवार को फिर से घोषणा की है कि उनकी निर्धारित उड़ानों का संचालन 19 जून तक रद्द रहेगा। कंपनी की ओर से इस माह में तीसरी बार नोटिस करके संचालन रद्द की बात कही गई है। कंपनी ने कहा कि टिकट बुक करा चुके यात्रियों को पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। इससे पहले कंपनी ने 12 जून, फिर 16 जून तक संचालन बंद रखने की बात कही थी।
यात्रियों के एयरलाइंस ने लिखी ये बात
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गो फर्स्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से 19 जून 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है। इसमें लिखा है कि हम स्वीकार करते हैं कि उड़ान रद्द होने से आपकी यात्रा की योजना बाधित हो सकती है। हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जल्द ही धनवापसी की जाएगी।
Due to operational reasons, Go First flights until 19th June 2023 are cancelled. pic.twitter.com/rYkI2BjZIq
— ANI (@ANI) June 15, 2023
---विज्ञापन---
संकट में है गो फर्स्ट एयरलाइंस
बता दें कि इससे पहले 8 जून को गो फर्स्ट ने घोषणा की थी कि उसका निर्धारित उड़ान संचालन 12 जून तक रद्द रहेगा। इसके बाद कंपनी की ओर बुधवार को कहा गया था कि अब संचालन 16 जून तक बंद रहे। अब गुरुवार तीसरी बार कंपनी की ओर से कहा गया है कि फ्लाइट 19 जून तक रद्द रहेंगी। बताया जाता है कि एयरलाइन ऑपरेटर ने मई की शुरुआत में स्वैच्छिक दिवालियापन के लिए अपील की थी। तभी से संचालन प्रभावित है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को 30 दिनों की अवधि में व्यापक कदम उठाते हुए पुनर्गठन योजना पेश करने की सलाह दी थी। गो फर्स्ट की ओर से एक बार पेश की गई पुनरुद्धार योजना की नियामक द्वारा इस मामले में आगे की उचित कार्रवाई के लिए समीक्षा की जाएगी।