---विज्ञापन---

बिजनेस

Gautam Adani Net Worth and Stocks: शेयरों में गिरावट से गौतम अडानी की नेटवर्थ फिर गिरी, मालदारों की लिस्ट में इतने पायदान गिरे

Gautam Adani Net Worth and Stocks: संसद में अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर हंगामे के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी समूह के शेयर सुर्खियों में थे। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर, जो कुछ कारोबारी सत्रों में ऊपर की ओर चढ़ते दिखाई दिए, उनमें आज गिरावट देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के मालिक गौतम […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Mar 14, 2023 14:31
gautam adani, adani ceo net worth

Gautam Adani Net Worth and Stocks: संसद में अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर हंगामे के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी समूह के शेयर सुर्खियों में थे। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर, जो कुछ कारोबारी सत्रों में ऊपर की ओर चढ़ते दिखाई दिए, उनमें आज गिरावट देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी के मालिक गौतम अडानी के नेट वर्थ में भी 1.7 बिलियन अमरीकी डालर की गिरावट आई।

गौतम अदानी के नेतृत्व वाले समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 7 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1736.40 रुपये पर आ गई। पिछले एक हफ्ते में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –चीन 15 मार्च से विदेशियों के लिए वीजा जारी करना फिर से शुरू करेगा

शेयरों पर लगा लोअर सर्किट

अडानी पावर लिमिटेड, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी में से प्रत्येक में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। मंगलवार को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन करीब 4 फीसदी टूटकर 656.30 रुपये पर बंद हुआ था। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी भी दिन के लिए 3 प्रतिशत नीचे थे।

---विज्ञापन---

अडानी के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिससे गौतम अदानी की नेटवर्थ प्रभावित हो रही है। निवेशकों, बाजार विश्लेषकों और वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

अरबपतियों की लिस्ट में टॉप लूजर अडानी

अडानी की नेटवर्थ में काफी गिरावट आई है, जिससे वह दुनिया के अरबपतियों की सूची में 25वें स्थान पर आ गए हैं। जब हिंडनबर्ग ने समूह के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी तब यह 119 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी और अब यह घटकर 45.5 अमेरिकी डॉलर रह गई है। आज अडानी एक बार फिर टॉप लूजर बनकर उभरे। आज एक दिन में अरबपति को 1.7 अरब डॉलर यानी अपनी नेटवर्थ का 3.66 फीसदी गंवाना पड़ा।

और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Mar 14, 2023 01:42 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.