---विज्ञापन---

जीवन में सफलता के लिए क्या है जरूरी? गौतम अडानी ने युवाओं को बताया अपना अनुभव

Gautam Adani: बिजनेसमैन गौतम अडानी ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में कहा कि सफलता के लिए अपनी सीमाएं लांघना जरूरी होता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 7, 2024 23:01
Share :
gautam adani
gautam adani

Gautam Adani In Jai Hind College: भारतीय बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में स्टूडेंट्स को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में मैंने अपने अनुभव से ये सीखा है कि जितनी बड़ी बाउंड्री को हम ब्रेक करेंगे उतना कम कम्पटीशन होगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में आगे गुजरात के खावड़ा गांव में बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड रिन्युएबल एनर्जी पार्क के बारे में बताया।

30 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

उनका कहना था कि ये केवल रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट नहीं ये एक विजन है। उनका कहना था कि भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे खावड़ा गांव के इस रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट में अगले पांच साल में 30 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। फिलहाल ये 3 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘भविष्य उसका जो वर्तमान से आगे देख सके’, धारावी प्रोजेक्ट से लेकर मुंद्रा पोर्ट तक, क्या बोले गौतम अडानी

---विज्ञापन---

72600 हेक्टेयर एरिया में फैला है ये प्लांट

जानकारी के अनुसार रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट 5.8 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद करेगा। इस प्लांट में करीब 8000 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह प्लांट लगभग 15200 नौकरियां पैदा करेगा। बता दें ये दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी ईकोसिस्टम है, ये करीब 72600 हेक्टेयर एरिया में फैला है।

जो लोग मुश्किलों से नहीं डरते उन्हें ही सफलता मिलती है

गौतम अडानी ने आगे कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र में हिम्मत दिखाई और वे अपनी सीमाएं तोड़कर बिजनेस करने लगे थे। उन्होंने कहा कि लोग जो सोचते हैं और सपना देखते हैं वे वैसा बन जाते हैं। उनका कहना था कि शख्स अपने जीवन में जितनी बड़ी बाउंड्री को तोड़ेगा, उतनी ही कम्पटीशन कम होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग परेशानी और मुश्किलों से नहीं डरते हैं, उन्हें ही जीवन में सफलता मिलती है।

ये भी पढ़ें: ‘सक्सेस के लिए सीमा तोड़ना जरूरी’, गौतम अडानी ने युवाओं को क्या दिया संदेश?

ये भी पढ़ें:  Gautam Adani On Role Model: जिंदगी में रोल मॉडल का होना कितना जरूरी? जानें गौतम अडानी से

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Sep 07, 2024 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें