Fruits Vegetables Price Hike : देश में महंगाई फिर से पैर पसारने लगी है। इन दिनों फल और सब्जियों की बढ़ती कीमत से आम नागरिक परेशान हैं। स्थिति यह है कि फुटकर बाजार में फल-सब्जियां दोगुने दाम पर मिल रही हैं। वहीं थोक बाजार में भी फल-सब्जियों की आवक कम है, जिस कारण कीमतें बढ़ रही हैं। बढ़ती महंगाई को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि महंगाई रोकने के लिए सरकार को कोई कदम उठाना चाहिए।
गर्मी से महंगी की चीजें
थोक बाजार में फल-सब्जियों के विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी के कारण इनकी कीमतें बढ़ी हैं। इनका कहना है कि बढ़ती गर्मी से फल-सब्जियों की पैदावार ज्यादा मात्रा में नहीं हो रही। किसान अपनी लागत निकालने के लिए इन्हें महंगे दाम पर थोक बाजार में बेच रहे हैं। ऐसे में इन्हें भी फल और सब्जियां आगे महंगी बेचनी पड़ रही हैं। यही कारण है कि आम लोगों को फल और सब्जियों की कीमत दोगुनी तक चुकानी पड़ रही है।
इन सब्जियों पर सबसे ज्यादा असर
फुटकर बाजार में टमाटर, प्याज और आलू काफी महंगे मिल रहे हैं। टमाटर की कीमत दोगुनी तक हो गई है। कुछ समय 20-30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 60 रुपये किलो तक मिल रहा है। वहीं खीरा की भी कीमत 50-60 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। आलू के भी दाम बढ़ गए हैं। 20-25 रुपये किलो मिलने वाला आलू अब 40-50 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं तोरई, बैंगन, भिंडी आदि सब्जी भी महंगी मिल रही है। नींबू कुछ समय पहले तक 80-100 रुपये मिलता था। यह अब 150 रुपये के पार चला गया है।
फलों की भी बढ़ी कीमत
बाजार में फलों की भी कीमत बढ़ गई है। 50-60 रुपये दर्जन मिलने वाला केला अब 80 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं तरबूज भी 50 से 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। आम की कीमत भी काफी बढ़ गई है। यह तब है जब अब आम की सीजन आने वाला है। बाजार में सफेदा आम 100 रुपये किलो तक मिल रहा है। वहीं गर्मी के मौसम में आने वाली लीची भी 300 रुपये किलो तक बिक रही है, जबकि इसकी कीमत सामान्यत: 100 से 150 रुपये किलो तक रहती है।
गर्मी को देखते हुए इस समय हरी सब्जियों के दाम बहुत महंगे हो गए हैं बोडो सो रुपए किलो बैगन₹50 किलो कोहड़ा ₹50 किलो भिंडी ₹60 किलो टमाटर ₹40 किलो गोभी₹40 धनिया₹60 किलो कच्चा आम₹60 किलो नेनुआ ₹40 किलो आलू ₹30 किलो प्याज₹30 किलो यह सब सब्जियां गर्मी के कारण आवक कम हो रहा है pic.twitter.com/bSHMXnfCy1
— शरद श्रीवास्तव (@SharadS06384343) June 14, 2024
लोग बोले- थाली में हुई कटौती
बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। लोगों का कहना है कि रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही हैं। फल और सब्जियों के महंगे होने से थाली में कटौती हुई है। सब्जियों को अब एक लिमिट में खरीदा और पकाया जा रहा है। वहीं फलों की खाने में भी कटौती की है। बढ़ती महंगाई के कारण घर के बजट पर भी असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें : Success Story : अमेरिका में नौकरी न मिली तो बनाने लगीं बिस्कुट, टर्नओवर पहुंचा 84 करोड़ के पार