वित्तीय वर्ष 2022-23 आज यानी 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। एक अप्रैल, 2023 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। इसी के साथ बजट में घोषित 10 से भी अधिक बदलाव भी कल से लागू हो जाएंगे। केंद्रीय बजट 2023 जिसे 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया था, उसमें सरकारी योजनाओं, नए टैक्स रिजीम, सोना को बेचने के नियमों समेत कई तरह के बड़े बदलावों की जानकारी दी थी। अब ऐसे में आपको होने वाले चेंज को लेकर जानकारी होनी चाहिए।
पहला चेंज
टैक्स दरों में बदलाव होगा। कर छूट की सीमा को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख किया गया है। इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति की आय ₹7 लाख से कम है, उसे टैक्स में छूट पाने के लिए किसी भी दस्तावेजों को दिखाने की जरूरत नहीं है। उसकी पूरी आय कर-मुक्त होगी।
टैक्स स्लैब
- 0-3 लाख – शून्य
- 3-6 लाख – 5%
- 6-9 लाख- 10%
- 9-12 लाख – 15%
- 12-15 लाख – 20%
- 15 लाख से ऊपर- 30%
और पढ़िए – Special FD: ये 5 विशेष फिक्सड डिपॉजिट योजनाएं आज हो रही हैं समाप्त, फायदा उठाने का आखिरी मौका
दूसरा चेंज
अब किन्हीं म्यूचुअल फंड पर कोई LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा। 1 अप्रैल से डेट म्यूचुअल फंड में निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स के तौर पर टैक्स लगेगा। इस कदम से निवेशक लोन्ग टर्म कर लाभ से वंचित हो जाएंगे। बता दें कि यह लाभ ही इस तरह के निवेश को लोकप्रिय बनाता था।
तीसरा चेंज
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा ₹15 लाख से बढ़ाकर ₹30 लाख की जाएगी। मासिक आय योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा एकल खातों के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खातों के लिए 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी जाएगी।
चौथा चेंज
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन स्कीम है। यह योजना निवेशकों को हर महीने गारंटीड रिटर्न की सुरक्षा प्रदान करती है। इसे भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से चलाया जा रहा है। हालांकि, इस योजना की समय सीमा 31 मार्च है और LIC ने इसे बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं किया है।
और पढ़िए – Airtel और India Post Payments Bank ने WhatsApp बैंकिंग सर्विस लॉन्च की
पांचवा चेंज
सरकार ने कहा कि 1 अप्रैल से सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री छह अंकों के alphanumeric HUID (unique identification number) के बिना करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 1 अप्रैल 2023 से, HUID के साथ ही केवल सोने के आभूषणों की बिक्री की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा, ‘उपभोक्ताओं के हित में, यह निर्णय लिया गया है कि 31 मार्च के बाद, HUID के बिना हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।’
छठा चेंज
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल से लेकर गैंस सिलेंडर के नए रेट जारी करती है। ऐसे ही पिछले महीने मार्च में LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा हुआ था। अब अप्रैल की पहले तारीख को सरकार गैस की कीमतों में बदलाव कर सकती है।
सातवां चेंज
अगर आप अपने PF से पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको अब कम टैक्स देना होगा। 1 अप्रैल से PF अकाउंट से पैन लिंक्ड नहीं होने पर निकासी के दौरान 30 प्रतिशत की जगह 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा। यानी नियम का फायदा उन PF होल्डर्स को होगा, जिनका पैन अभी तक लिंक्ड नहीं है।
आठवां चेंज
पुरानी कर व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली ₹50000 की स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं है। पेंशनरों के लिए, वित्त मंत्री ने स्टैंडर्ड डिडक्शन के लाभ को नई कर व्यवस्था में विस्तारित करने की घोषणा की। 15.5 लाख रुपये या उससे अधिक आय वाले प्रत्येक वेतनभोगी व्यक्ति को 52,500 रुपये का लाभ होगा।
नौवां चेंज
1 अप्रैल से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) जैसे ऑनलाइन वॉलेट या प्री-लोडेड गिफ्ट कार्ड आदि के माध्यम से किए गए 2,000 रुपये से अधिक के किसी भी UPI लेनदेन पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा। PPI के माध्यम से किए गए 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन के लिए, 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज शुल्क होगा और फिर वॉलेट लोडिंग शुल्क लगेगा। ऐसे में बैंक पेटीएम जैसे प्लेटफोर्म से पैसा लेगा और पेटीएम व्यापारियों पर शुल्क लगाएगा। आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा।
दसवां चेंज
एक अप्रैल से सिगरेट, चांदी, आर्टिफिशियल जेवरात, सोने की छड़ों से बनी चीजें, प्लेटिनम, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी, आयातित खिलौने और साइकिल और आयातित इलेक्ट्रॉनिक वाहन महंगे हो जाएंगे।
ग्यारहवां चेंज
बजट में किए गए प्रावधानों के अनुसार, भारत में निर्मित मोबाइल फोन, टेलीविजन, लिथियम-आयन बैटरी, भारत में निर्मित इलेक्ट्रॉनिक वाहन, कैमरा लेंस, भारत में निर्मित खिलौने और साइकिलें और प्रयोगशाला में निर्मित हीरे के सीड्स पिछले वर्ष की तुलना में सस्ते हो जाएंगे।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें