---विज्ञापन---

बिजनेस

SBI से HDFC बैंक तक, साल 2026 में कौन देगा FD पर ज्‍यादा ब्‍याज

साल 2026 से बैंकों में FD पर म‍िलने वाले ब्‍याज की दरों में बदलाव होने वाला है. अगर आप क‍िसी बैंक में फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपॉज‍िट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये पहले पता कर लेना चाह‍िए क‍ि कौन सा बैंक FD पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. ताक‍ि आपको ज्‍यादा र‍िटर्न म‍िल सके.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 29, 2025 09:14
साल 2026 में सभी बैंक अपने एफडी पर ब्‍याज दरों में बदलाव लागू कर रहे हैं.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

एक तरफ जहां SIP और शेयर बाजार में न‍िवेश का चलन बढ़ा है. वहीं अब भी बहुत से रूढ़िवादी न‍िवेशक जो सुरक्षा और पक्के रिटर्न पसंद हैं, वह फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सबसे भरोसेमंद तरीकों में से एक मानते हैं. ऐसे लोगों के बीच FD अभी भी सबसे पसंदीदा विकल्प बने हुए हैं, खासकर उन निवेशकों के लिए जो उतार-चढ़ाव के बजाय स्थिरता चाहते हैं.

SBI से लेकर HDFC बैंक तक कई बड़े भारतीय लेंडर्स ने अलग-अलग समय के लिए फिक्स्ड डिपॉज‍िट की ब्याज दरों में बदलाव क‍िए हैं. दरअसल, यह बदलाव सेंट्रल बैंक के रेपो रेट में कटौती के बाद हुआ है, जिससे देश भर के कमर्शियल बैंकों के लिए लोन लेना सस्ता हो गया है.आइये जानते हैं क‍ि कौन सा बैंक, एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rule Change: कार की कीमत से लेकर LPG स‍िलेंडर तक; 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 10 जरूरी न‍ियम

FD पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्‍यादा ब्‍याज

SBI
SBI एक साल से लेकर दो साल से कम की FD पर 6.25% रिटर्न दे रहा है. दो साल से लेकर तीन साल से कम के टेन्योर पर 6.40% रिटर्न म‍िल रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए, SBI ने एक साल से दो साल के बीच की FD पर 6.75% और दो साल से तीन साल से कम की FD पर 6.90% रिटर्न तय किया है.

---विज्ञापन---

HDFC
1 साल से 15 महीने वाली FD पर 6.25% इंटरेस्ट रेट और 15 महीने से 18 महीने से कम के लिए 6.35% ब्‍याज दर दे रहा है. दो साल के लिए 6.45% इंटरेस्ट मिलता है. सीनियर सिटीजन एक साल के टेन्योर वाली FD पर 6.75% पा सकते हैं. उन्हें दो साल के लिए 6.95% दिया जाता है.

एक्सिस बैंक
एक साल की अवधि के लिए 6.25% और दो साल के लिए 6.45% ब्याज दर मिलेगी. सीनियर सिटीजन के लिए, बैंक एक साल की FD अवधि पर 6.75% और दो साल पर 6.95% ब्याज देता है.

केनरा बैंक
1 साल से 15 महीने की मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर ब्याज दरें 5.9% हैं. इसी अवधि के लिए, सीनियर सिटीजन के लिए यह 6.40% है.

ICICI बैंक
1 साल से 18 महीने से कम की मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर 6.25% और 2 साल और 1 दिन से 5 साल के लिए 6.6% ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं. सीनियर सिटीजन के लिए, यह 1 साल से 18 महीने से कम के लिए 6.75% और 2 साल और 1 दिन से 5 साल की अवधि के लिए 7.2% है.

यह भी पढ़ें: UP और द‍िल्‍ली-NCR में घना कोहरा, 1 से 12वीं तक की क्‍लास आज खुली है या बंद?

एक्सिस बैंक
एक साल की अवधि के लिए 6.25% और दो साल के लिए 6.45% ब्याज दर मिलेगी. सीनियर सिटीजन के लिए, बैंक एक साल की FD अवधि पर 6.75% और दो साल पर 6.95% ब्याज देता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा
एक साल की मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर 6.25% और दो साल से ज्‍यादा और तीन साल तक की FD पर 6.50% ब्याज है. सीनियर सिटिजन्स को इन टाइम पीरियड में 6.75% और 7% ब्याज मिलेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक 365 दिनों से 389 दिनों तक की FD पर 6.25% ब्याज दर दे रहा है. इसी अवध‍ि में सीनियर सिटिजन्स के लिए 6.75% ब्‍याज दरें हैं. दो साल से तीन साल से कम की FD पर 6.4% और सीनियर सिटिजन्स के लिए 6.90% दे रहा है.

First published on: Dec 29, 2025 09:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.