नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ाया। आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी करते हुए 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसद हो गया है। इससे लोन का महंगा होना और EMI भी बढ़ी। हालांकि, इससे एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दर भी बढ़ी। 17 अगस्त को तीन बैंकों नें एफडी की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया।
इससे पहले भी कई बैंकों द्वारा एफडी की दरों में बढ़ोतरी की गई। अब देखा जाए तो बढ़ोतरी के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर मिलने वाली ब्याज 7.5 फीसदी तक हो गई है।
Ujjivan Small Finance Bank: यह बैंक 75 सप्ताह, 75 महीने और 990 दिनों वाले FD पर 7.5% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा भी कई और बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं।
Kotak Mahindra Bank ने भी एफडी की दर को 0.15 फीसदी बढ़ा दिया है और अब एक साल के जमा पर 5.75 फीसदी व तीन साल के जमा पर 5.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
PNB ने दो करोड़ रुपये से कम की ब्याज दरों को 17 अगस्त 2022 से बढ़ा दिया है। अब पीएनबी में दो साल तक के जमा पर 5.50 फीसदी और तीन साल के जमा पर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। तीन से से अधिक के जमा पर बैंक 5.75 फीसदी ब्याज देगा।
ICICI Bank में दो-पांच करोड़ रुपये के डिपॉजिट्स पर 5.25 फीसदी-5.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। बता दें कि FD स्कीम के तहत जिस ब्याज दर को लॉक कर देते हैं फिर तय समय तक उसी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। इसपर बाजार के उतार चढ़ाव से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।