Viral Video: युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है और देश के तमाम एजुकेशनल इंस्टिट्यूट पर इस भविष्य को आकार देने का दारोमदार है। इन संस्थानों में FIITJEE का नाम भी शामिल है, लेकिन इसके फाउंडर चेयरमैन डीके गोयल (DK Goyal) के वायरल वीडियो से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई FIITJEE अपनी जिम्मेदारी को सही से निभा रहा है? गोयल पर ऑनलाइन मीटिंग में एक कर्मचारी से दुर्व्यवहार और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप लगा है। इस वीडियो ने FIITJEE के वर्क कल्चर और उसके चेयरमैन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नामी संस्थान है FIITJEE
FIITJEE देश का नामी कोचिंग संस्थान है और छात्रों IIT-JEE की तैयारी कराता है। संस्थान अपने कर्मचारियों को टाइम पर सैलरी नहीं देने को लेकर भी सवालों में है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दिनेश डीके गोयल वर्चुअल मीटिंग के दौरान भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं और अपशब्द बोल रहे हैं। दरअसल, गोयल इंस्टिट्यूट के अलग-अलग सेंटर के प्रमुखों के साथ चर्चा कर रहे थे। तभी एक सवाल से वह इतने नाराज हो गए कि अपना आप खो बैठे और गलियां देना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें – कोई नहीं है टक्कर में, 400 अरब डॉलर के पार पहुंची Elon Musk की नेटवर्थ, नया रिकॉर्ड
…और खो बैठे आपा
मीटिंग में शामिल मुंबई के ठाणे ब्रांच के स्टाफ ने FIITJE के किसी दूसरी एडटेक इंडस्ट्री में 142 करोड़ के निवेश से जुड़ा सवाल पूछा। इस पर गोयल बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह बेकार आदमी कौन है, इसे मुंबई से बाहर फेंक दो। वह काफी देर तक सवाल पूछने वाले को अपशब्द कहते रहे। उन्होंने संबंधित व्यक्ति को संस्थान से निकालने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही।
Fiitjee chairman abusing in all centre head meeting.
byu/Silver-Ad5316 inJEENEETards
कैसी है आर्थिक सेहत?
खबरों की मानें तो FIITJEE के कर्मचारी पिछले पांच महीनों से सैलरी की समस्या से जूझ रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि यहां काम करना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। कई कर्मचारी कंपनी में बढ़ते टॉक्सिक वर्क कल्चर पर बात कर चुके हैं। कंपनी की आर्थिक सेहत की बात करें, तो उसने अब तक FY24 वित्तीय परिणामों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने FY23 में 21% के बढ़त के साथ 542 करोड़ रुपए रिवेन्यु कमाया था। जबकि उस दौरान Allen का रिवेन्यु 2,277 करोड़ रुपए था। बता दें कि आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डीके गोयल ने 1992 में FIITJEE की स्थापना की थी।