---विज्ञापन---

Festival Sale कहीं पड़ न जाए आपको भारी! Credit Card यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Festival Sale Credit Card Using Tips: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हर कोई शॉपिंग करने के लिए तैयार है। इसका कारण कहीं न कहीं फेस्टिवल सीजन के दौरान मिलने वाली डील्स भी हैं। ऐसे में कई ग्राहकों को फेस्टिवल डील्स का काफी इंतजार भी रहता है। ज्यादातर लोग ऑफलाइन शॉपिंग के से […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 30, 2023 13:44
Share :
Festival, credit card, diwali, credit card apply, hdfc credit card, sbi credit card, credit card apply online, credit card status, free credit card apply, hdfc credit card login, axis bank credit card

Festival Sale Credit Card Using Tips: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हर कोई शॉपिंग करने के लिए तैयार है। इसका कारण कहीं न कहीं फेस्टिवल सीजन के दौरान मिलने वाली डील्स भी हैं। ऐसे में कई ग्राहकों को फेस्टिवल डील्स का काफी इंतजार भी रहता है। ज्यादातर लोग ऑफलाइन शॉपिंग के से अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग को अपनाना पसंद करते हैं। इसकी वजह कही न कहीं अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट पर मिलने वाले ऑफर्स और डील्स होते हैं। हालांकि, कुछ प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है जिससे ग्राहक की अधिक बचत हो सकती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो अधिक छूट पाने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जरा संभल जाना चाहिए।

दरअसल, क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना भले ही आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है, लेकिन इसे लेकर की गई लापरवाही आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

---विज्ञापन---

ऑफर्स के चक्कर में न हो जाए नुकसान!

फेस्टिवल शॉपिंग के दौरान ढेरों ऑफर्स की लाइन लग जाती है, जिसमें कुछ फ्रॉडस्टर्स या स्कैमर्स के भी जाल में फंसाने के तरीके हो सकते हैं। इसलिए अगर क्रेडिट कार्ड से संबंधित या फिर फेस्टिवल ऑफर्स वाले कोई लिंक या मैसेज आए तो उस पर क्लिक न करें। वरना आपके बैंक खाते से पैसे उड़ सकते हैं या फिर आफ हैकर्स के शिकार भी हो सकते हैं।

अपने बजट का रखें खास

फेस्टिवल शॉपिंग के दौरान अपने बजट का भी खास ध्यान रखें। बिगड़ा बजट आपको आर्थिक नुकसान करवा सकता है। भले ही आपके पास क्रेडिट कार्ड है और उसके जरिए पेमेंट करके आप अपनी खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन बाद में जब लंबा-चौड़ा बिल आएगा तो समस्या आपके लिए ही बढ़ सकती है। क्रेडिट कार्ड से सोच-समझकर उतनी ही खरीदारी करें जितना आप बिल पे कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक खर्च न करें

कई ग्राहक शॉपिंग करने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है और फिर बाद में ज्यादा की शॉपिंग कर लेते हैं। हालांकि, ऐसा करना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। कई बार क्रेडिट कार्ड से लिमिट ज्यादा होने पर ज्यादा जुर्मा भरना पड़ सकता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 30, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें