Elon Musk Star Link: एलन मस्क जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू करने वाले हैं, मस्क की स्टारलिंक कंपनी सेटेलाइट के थ्रू भारत के दूर दराज कामों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाएगी। इसके लिए भारतीय सरकार ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जनवरी 2024 में एलन मस्क के लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे और उसके बाद शुरू हो जाएगा टेलीकॉम सेक्टर में एक नया घमासान। हालांकि आने से पहले ही मस्क ने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।
नहीं देखा होगा कभी ऐसा इंटरनेट
भारत में जिओ, एयरटेल ने अपना दबदबा टेलीकॉम सेक्टर में कायम रखा है। एयरटेल से एक कदम आगे जिओ चल रहा है। जियो ने बीते दिनों अपने सैटलाइट इंटरनेट की घोषणा की थी। अब जब मस्क भारत आ रहे हैं और इस तकनीक पर काम करने वाले हैं तो समझा जा रहा है कि जियो और स्टरालिंक की सीधे तौर पर टक्कर होगी। इसके लिए मस्क ने कमाल की स्ट्रेटजी बनाई है। मस्क का कहना है कि भारतीयों ने अभी तक ऐसा इंटरनेट नहीं देखा होगा जो उन्हें आने वाले दिनों में मिलने जा रहा है। यानी अभी से मस्क अपनी कंपनी की मार्केटिंग में लग गए हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार ने किए 11.5 करोड़ पैन कार्ड बैन, कहीं आपका कार्ड उसमें तो नहीं?
32 देशों का अनुभव है साथ
मस्क की कंपनी स्टारलिंक 32 देशों में अपनी सर्विस दे रही है। अगर वहां के रिजल्ट को देखें तो 1 साल के अंदर 40 से 45 फीसदी मार्केट स्टार लिंक ने अपने नाम कर लिया। अगर इस ग्रोथ को भारत में भी देखा जाए तो जियो और एयरटेल के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। एक बात यहां ये भी गौर करने वाली है कि मस्क के पास वो टेक्नोलॉजी मौजूद है, जो अभी जियो और एयरटेल शुरुआती फेस में बना रहे हैं। साथ में अनुभव तो है ही मस्क के पास, वो जानते हैं कि किसी देश में जाकर किस तरीके से मार्केट को अपने तरफ मोड़ना है।