---विज्ञापन---

बिजनेस

PF निकालना हुआ आसान, सिर्फ 2 मिनट में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

क्या आपको पता है कि आपका PF खाता सिर्फ बचत ही नहीं बल्कि जरूरत के समय एक बड़ा सहारा भी है? नौकरी बदलने, मेडिकल इमरजेंसी या घर बनाने के लिए PF निकालना अब बेहद आसान हो गया है। बस कुछ क्लिक में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और मिनटों में प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 25, 2025 19:31
PF withdrawal process
PF withdrawal process

हर महीने आपकी सैलरी से एक छोटी-सी राशि कटती है जिसे आप शायद नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यही छोटी-छोटी बचतें भविष्य में आपका सबसे बड़ा सहारा बनती हैं। जब नौकरी छोड़नी पड़े कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए बच्चों की पढ़ाई का खर्च हो या फिर अपने सपनों का घर बनाने का मौका मिले तब यही PF का पैसा आपकी मदद करता है। लेकिन कई लोग सही जानकारी न होने के कारण इसे निकालने में दिक्कतों का सामना करते हैं। अगर आप भी अपने PF खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिससे यह काम मिनटों में हो जाएगा।

PF निकालने के लिए योग्यताएं और कारण

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को कई कारणों से PF निकालने की अनुमति देता है। आमतौर पर कर्मचारी सेवानिवृत्ति, नौकरी छोड़ने या मृत्यु के बाद PF निकाल सकते हैं। इसके अलावा घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई, शादी या मेडिकल इमरजेंसी जैसी जरूरतों के लिए भी PF से पैसा निकाला जा सकता है। EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) एक बचत योजना है, जिसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों हर महीने वेतन का एक हिस्सा जमा करते हैं। यह पैसा भविष्य के लिए सुरक्षित फंड के रूप में काम करता है। हर कर्मचारी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलता है जो उनके PF खाते से जुड़ा होता है। इससे वे आसानी से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर निकाल भी सकते हैं।

---विज्ञापन---

PF निकालने की आसान प्रक्रिया

लॉगिन करें: अपने UAN और पासवर्ड से EPFO पोर्टल या उमंग ऐप पर लॉगिन करें।

ऑनलाइन सेवा चुनें: होम पेज पर ‘ऑनलाइन सेवा’ ऑप्शन पर जाएं और ‘क्लेम’ पर क्लिक करें।

---विज्ञापन---

बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन: अपनी बैंक खाता संख्या चेक करें और आगे बढ़ें।

क्लेम फॉर्म भरें: ‘PF एडवांस फॉर्म 19’ चुनें, निकालने का कारण और राशि भरें।

दस्तावेज अपलोड करें: बैंक पासबुक या चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

आधार वेरिफिकेशन करें: आधार नंबर के जरिए पुष्टि करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

इसके बाद आपका क्लेम प्रोसेस हो जाएगा और तय समय में पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

कितने दिनों में मिलेगा पैसा?

आवेदन जमा करने के बाद आमतौर पर 7 से 10 कार्यदिवसों में पैसा सीधे कर्मचारी के बैंक खाते में आ जाता है। अगर कर्मचारी का आधार नंबर PF खाते से जुड़ा हुआ है तो यह प्रक्रिया और भी आसान हो जाती है। आधार नंबर से दस्तावेजों की जांच कम करनी पड़ती है जिससे पैसा जल्दी मिल जाता है। यह सुविधा कर्मचारियों के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योंकि इससे बिना किसी झंझट के जल्दी फंड मिल जाता है।

महत्वपूर्ण नियम और सावधानियां

PF निकालने के नियमों को समझना जरूरी है ताकि किसी तरह की देरी या अस्वीकृति न हो। अगर कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ने के बाद दो महीने तक बेरोजगार रहता है तो वह अपना पूरा PF निकाल सकता है। लेकिन नौकरी करते समय PF निकालने की अनुमति सिर्फ कुछ खास परिस्थितियों में ही मिलती है। सरकार ने PF निकालने की प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बना दिया है ताकि कर्मचारियों को अपनी मेहनत की कमाई निकालने में कोई दिक्कत न हो। अगर आप भी अपना PF निकालना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें और बिना परेशानी अपना पैसा प्राप्त करें।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 25, 2025 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें