---विज्ञापन---

तस्वीर पर भरोसा मत करना; L&T समेत कई ब्रांड्स के करोड़ों रुपए का शेयर होल्डर है ये शख्स

शेयर बाजार बहुत ही रुचिकर बाजारवाद है। अगर एक बार इसका हिसाब आ गया तो फिर फिर आपकी निकल पड़ी समझो। हाल ही में एक ऐसे ही शख्स के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसकी तस्वीर को देखकर यकीन करना मुश्किल ही नामुमकिन भी हो जाएगा कि यह करोड़पति है और वह भी कोई […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 28, 2023 22:38
Share :

शेयर बाजार बहुत ही रुचिकर बाजारवाद है। अगर एक बार इसका हिसाब आ गया तो फिर फिर आपकी निकल पड़ी समझो। हाल ही में एक ऐसे ही शख्स के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसकी तस्वीर को देखकर यकीन करना मुश्किल ही नामुमकिन भी हो जाएगा कि यह करोड़पति है और वह भी कोई एक-दो करोड़ का नहीं, बल्कि 12 करोड़ का मालिक है। नाम है राजीव मेहता।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के राजीव मेहता नामक एक यूजर ने बीते दिन एक वीडियो सांझा किया है। इसके जरिये इस शख्स ने अपनी प्रभावशाली होल्डिंग्स का खुलासा किया है। सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा करें तो राजीव मेहता के पोर्टफोलियो में एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और कर्नाटक बैंक के शेयर्स शामिल हैं। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि इतनी प्रॉपर्टी होने के बावजूद यह शख्स बेहद सादगीपूर्ण तरीके से जिंदगी को जी रहा है। राजीव मेहता की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो को ने ‘X’ पर लगभग 4 लाख बार देखा जा चुका है, वहीं, एक से एक कमेंट्स भी आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे युवाओं को एसबीआई ने दी गुड न्यूज, अब आसानी से मिलेगा एजूकेशन लोन

इस बारे में कैपिटल माइंड के संस्थापक और सीईओ दीपक शेनॉय का कहना है कि एलएंडटी के 27 हजार शेयर्स की कीमत 8 करोड़ रुपए के करीब है, जबकि 3.2 करोड़ के करीब अल्ट्राटेक के शेयर और लगभग 10 लाख रुपए के शेयर कर्नाटक बैंक के हैं। यह अच्छी रकम है।

<

>

यह भी पढ़ें: माइनस में भी जा सकता है आपका बैंक खाता, जान लें RBI का ये नियम

उधर, सोशल मीडिया पर आर्थिक मामलों के एक जानकार टिप्पणी की है कि 3.5 करोड़ रुपए के शेयरों से कोई संभावित रूप से 6 लाख रुपए का वार्षिक लाभांश अर्जित कर सकता है। यह धन प्रबंधन के एक महत्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डालता है। इसे लगातार रिटर्न के लिए निवेश का लाभ उठाना कहा जाता है। हालांकि दूसरी ओर यह बात भी अहम है कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो नुकसान भी बहुत बड़ा है। यह एकदम वैसा ही है, जैसे किसी के पास ईंधन तो बहुत है, लेकिन चलाने के लिए कोई वाहन न हो। इसके अलावा बहुत से नेटिजन सादगी के गुण की तारीफ भी कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 28, 2023 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें