---विज्ञापन---

विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे युवाओं को एसबीआई ने दी गुड न्यूज, अब आसानी से मिलेगा एजूकेशन लोन

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे, युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। बैंक ने युवाओं को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की समस्या का सल्यूशन निकाला है। भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशी में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन चाहने वाले छात्रों की सहायता के लिए […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 28, 2023 18:35
Share :
SBI loan planing
SBI loan planing

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे, युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। बैंक ने युवाओं को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की समस्या का सल्यूशन निकाला है। भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशी में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन चाहने वाले छात्रों की सहायता के लिए एक अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सेवा,आईडीपी एजुकेशन के साथ हाथ मिलाया है। जहां छात्र अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेशी जा सकते है।

(SBI)के साथ एजुकेशन लोन

भारतीय स्टेट बैंक ने छात्रों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सेवा,आईडीपी एजुकेशन के साथ साझेदारी की है। जिसका लक्ष्य आईडीपी एजुकेशन और भारतीय स्टेट बैंक के कामों को फैलाना और विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले इच्छुक छात्रों के लिए आर्थिक मदद कर उनकी जर्नी को सरल बनाना है।आईडीपी ने पहले ही आईसीआईसीआई बैंक(ICICI BANK)और एचडीएफसी क्रेडिला( Hdfc Credila)के साथ साझेदारी कर ली है। एसबीआई (SBI)के साथ आईडीपी छात्रों के पास अब शिक्षा अनुदान क्षेत्र में खिलाड़ियों से एजुकेशन लोन सहायता चुनने के लिए कई ऑप्शन होंगे।

---विज्ञापन---

SBI सबसे भरोसेमंद और पुराना बैंक

इस समझौते पर आईडीपी एजुकेशन के क्षेत्रीय निर्देशक पीयूष कुमार ने कहा कि हम देश के सबसे भरोसेमंद और सबसे पुराने बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। यह समझौता देश के सभी विदेशी शिक्षा उम्मीदवारों को शानदार की सेवाएं प्रदान करने की हमारी मेहनत को दिखाता है।

समझौते पर SBI के सदस्य

इस समझौते पर SBI के उप महाप्रबंधक (पर्सनल लोन) पंकज कुमार झा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल बैंकिंग) जन्मेजय मोहंती क उपस्थित रही। एसबीआई (SBI) से सुमन लता गुप्ता, महाप्रबंधक (रिटेल एसेट-पर्सनल बैंकिंग) व अन्य लोग भी शामिल रहें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 28, 2023 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें