---विज्ञापन---

Aadhaar Card डाउनलोड करना हुआ आसान, जानें प्रोसेस

E-Aadhar Card Download Online Process: अगर जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक आधार कार्ड ही आपके पास से खो जाए तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। अब व्यक्ति अपने मोबाइल और लैपटॉप जैसे किसी भी डिवाइस से चुटकियों में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। जानिए वेबसाइट और ऐप से आधार कार्ड पाने का ऑनलाइन प्रोसेस।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 7, 2024 12:05
Share :
E-Aadhar Card Download Online Process
E-Aadhar Card Download Online Process

E-Aadhar Card Download Online Process: आजकल अगर भारतीय नागरिक को किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना है तो आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है। इसे अपनी डिजिटल पहचान साबित करने के लिए प्रूफ के तौर पर यूज किया जाता है। अगर यह डॉक्यूमेंट खो जाए तो काफी काम अटक जाएंगे। हालांकि अब अगर आधार खो भी गया तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए व्यक्ति के पास खुद से जुड़ी जानकारी जैसे आधार नंबर, आधार वर्चुअल आईडी, नामांकन आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होनी चाहिए। जो लोग अपना आधार नंबर जानते हैं वह ई-आधार UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट से ई-आधार डाउनलोड करने का प्रोसेस (Process to download e-Aadhaar from website)

  1. आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. उसके बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।
  3. आधार नंबर और कैप्चा डालें।
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को फिल करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक कर दें।
  5. इस तरह आपका ई-आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card को लेकर ताजा अपडेट, फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख नजदीक, जान लें प्रोसेस

mAadhaar ऐप से ई-आधार डाउनलोड करने का प्रोसेस (Process to download e-Aadhaar from mAadhaar app)

  1. आप इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. ऐप खोलने पर अपना आधार नंबर और बायोमेट्रिक के साथ साइन इन कर लें और फिर ‘मेरा आधार’ पर जाएं।
  3. ‘डाउनलोड आधार’ के अंतर्गत ‘ई-आधार’ के ऑप्शन पर जाएं।
  4. बाद में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया 4 अंक वाला ओटीपी डालकर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  5. आपका ‘ई-आधार’ पीडीएफ फॉर्मेट में आपके पास डाउनलोड हो जाएगा।
  6. आगे के लिए इसे सेव कर लें।

First published on: Mar 07, 2024 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें