पिछले कुछ दिनों से रिलायंस जियो अपने JioHotstar को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है। कुछ समय पहले ही दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका ने दिल्ली के एक ऐप डेवलपर से JioHotstar डोमेन खरीदा था। अब इन बच्चों ने मुकेश अंबानी की कंपनी को एक नया ऑफर दिया है। इस ऑफर को सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दुबई के भाई-बहन ने रिलायंस को मुफ्त में डोमेन देने की बात कही है। इन्होंने कहा कि उन्होंने फैसला किया कि अगर रिलायंस के पास डोमेन हो तो यह सबसे अच्छा होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
यूट्यूब पर शेयर किया अपडेट
दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका ने अपने यूट्यूब पर वीडियो के जरिए बताया कि वे इस डोमेन को रिलायंस जियो को देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये बात भी हाइलाइट की कि ये बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है। इसके लिए वे प्रॉपर पेपर वर्क भी करेंगे। वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर टीम रिलायंस चाहती है तो हम उन्हें jiohotstar.com मुफ्त में, सभी उचित कागजी कार्रवाई के साथ दे सकते हैं।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि ये काम वे अपनी इच्छा से कर रहे हैं। इसके लिए उनको रिलायंस या किसी लीगल टीम से कोई कॉल या मेल नहीं किया गया है। इसके साथ ही उनपर किसी भी तरह से दबाव नहीं डाला है। वीडियो में जैनम और जीविका ने क्लीयर किया है कि हमने यह निर्णय अपने दोस्तों, परिवार या किसी और के दबाव के बिना खुद लिया है।
डोमेन के लिए आए कई ऑफर्स
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले 13 वर्षीय जैनम जैन और 10 वर्षीय जीविका जैन दिल्ली स्थित ऐप डेवलपर से JioHotstar डोमेन को खरीदा था। उन्होंने इसके लिए डेवलपर को 1 करोड़ रुपये की राशि दी थी। उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्होंने डेवलपर की मदद करने के लिए डोमेन खरीदा था और कभी भी इसे पैसे के लिए बेचने का इरादा नहीं था।
उन्होंने कहा कि उन्हें डोमेन खरीदने के बहुत लोगों से कई ईमेल मिले थे जिन्होंने बहुत सारे पैसे ऑफर किए थे। हालांकि जिनमें से कुछ फेक थे, मगर कुछ वाकई में इस डील को लेकर सीरियस थे। हालांकि जैनम और जीविका ने उन लोगों को मना कर दिया था।
उन्होंने बताया कि हम किसी भी भ्रम को नहीं फैलाना चाहते हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य डेवलपर को सपोर्ट करना और अपनी सेवा यात्रा को साझा करना था। उन्होंने यह भी कहा कि डोमेन बिक्री के लिए नहीं था। अगर रिलायंस इच्छुक है, तो वे हमसे संपर्क कर सकते हैं और हम डोमेन ट्रांसफर के लिए तैयार हैं। अगर वे इच्छुक नहीं हैं, तो भी कोई बात नहीं। हम अपनी यात्रा और काम के बारे में यहां अपडेट साझा करना जारी रखेंगे।
क्या है मामला?
ये मामला तब सामने आया जब एक डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से JioHotstar डोमेन खरीदने के लिए संपर्क किया और 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग की। वह यूके में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स करना चाहते थे, इसलिए उनको इस अमाउंट की जरूरत थी।
बता दें कि डेवलपर ने 2023 में इस डोमेन नेम को खरीदा था। उस समय उनको कहीं से ये जानकारी मिली थी कि Jiocinema और Hotstar अपने प्लेटफॉर्म का मर्जर कर सकते हैं। बाद में उसने इसे दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका को बेच दिया था।
यह भी पढ़ें – Gold Silver Price Today: सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी के गिरे दाम, जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट