---विज्ञापन---

भारतीयों के लिए खड़ी हुईं मुश्किलें! अगर Passport पर दर्ज नहीं है ‘पूरा नाम’ तो भूल जाएं विदेश की यात्रा, नया सर्कुलर हुआ जारी

Indian Passport Circular: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा करने वाले भारतीयों को खाड़ी देश में प्रवेश की अनुमति देने के लिए अपने पासपोर्ट पर अपने प्राथमिक (पहले नाम) और द्वितीयक (उपनाम) दोनों नामों का उपयोग करना आवश्यक है। नए नियमों के अनुसार, अगर दोनों ही कॉलम में आपका नाम नहीं है तो आपके लिए […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 25, 2022 13:24
Share :

Indian Passport Circular: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा करने वाले भारतीयों को खाड़ी देश में प्रवेश की अनुमति देने के लिए अपने पासपोर्ट पर अपने प्राथमिक (पहले नाम) और द्वितीयक (उपनाम) दोनों नामों का उपयोग करना आवश्यक है। नए नियमों के अनुसार, अगर दोनों ही कॉलम में आपका नाम नहीं है तो आपके लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

21 नवंबर से प्रभावी हुए यूएई सरकार के नए सर्कुलर के मुताबिक, एक नाम वाले यात्रियों को अमीरात में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी जिनका पासपोर्ट पर सिर्फ नाम का एक शब्द होगा, वह मान्य नहीं होगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Driving License: गुड न्यूज! अब घर बैठे DL बनवाएं, RTO ये 58 काम अब ऑनलाइन ही हो जाएंगे, चेक करें

ट्रैवल एजेंटों को पत्र में क्या कहा गया?

बीते दिनों ट्रैवल एजेंटों को इंडिगो द्वारा भेजे गए एक सर्कुलर में कहा गया है, ‘यूएई अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, 21 नवंबर 2022 से प्रभावी, पर्यटक, यात्रा या किसी अन्य प्रकार के वीजा पर यात्रा करने वाले यात्रियों के पासपोर्ट पर सिर्फ एक ही नाम वाले यात्रियों को यूएई से/आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Aadhar Card: पहचान प्रमाण के रूप में आधार का उपयोग करने पर सरकार ने राज्यों को जारी किए निर्देश, पढ़ें- एडवाइजरी

इनको मिली छूट

हालांकि, आवासीय या रोजगार वीजा पर यूएई की यात्रा करने वाले यात्रियों को नियम से छूट दी गई है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा बयान में कहा गया, ‘पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले और निवास परमिट या रोजगार वीजा रखने वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि ‘प्रथम नाम’ और ‘उपनाम’ कॉलम में वे अपने एक ही नाम को दोबारा डाल दें, लेकिन दोनों ही जगह भरा होना चाहिए।’

एयरलाइन ने लोगों से अधिक जानकारी के लिए अपने खाता प्रबंधक से संपर्क करने या उनकी वेबसाइट goindigo.com पर जाने के लिए भी कहा। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट जैसी अन्य एयरलाइन सेवाओं ने भी संयुक्त अरब अमीरात के यात्रियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि उनके पासपोर्ट में उनके दोनों नाम हों।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 24, 2022 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें