---विज्ञापन---

बिजनेस

Dharmendra Death: प्रकाश कौर या हेमा मालिनी…किसे मिलेगी धर्मेंद्र की पेंशन? क्या कहता है कानून

धर्मेंद्र के निधन के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि उनकी सांसद पेंशन किसे मिलेगी पहली पत्नी प्रकाश कौर या दूसरी पत्नी हेमा मालिनी? जानें कानून क्या कहता है, दूसरी शादी क्यों अवैध मानी जाती है और ऐसे मामलों में पेंशन कैसे बांटी जाती है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 24, 2025 15:33
Who will get Dharmendra pension
Photo-News24 GFX

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. उनके जाने से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में शोक है बल्कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है-आखिर सांसद पेंशन का हक किसे मिलेगा? पहली पत्नी प्रकाश कौर को या दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को? यह सवाल सिर्फ रिश्तों का नहीं, बल्कि कानून का मुद्दा भी है. ऐसे में समझना जरूरी है कि कानून क्या कहता है और धर्मेंद्र के मामले में कौन-सी पत्नी कानूनी रूप से पेंशन पाने की हकदार है.

दूसरी शादी को लेकर विवाद क्यों?

धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी. बाद में उन्होंने हेमा मालिनी से विवाह किया. कहा जाता है कि दूसरी शादी कर पाने के लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था, क्योंकि मुस्लिम पर्सनल लॉ में दूसरी शादी की अनुमति होती है. लेकिन हिंदू विवाह अधिनियम में पहली पत्नी के रहते बिना तलाक के दूसरा विवाह अवैध माना जाता है. इसलिए, कानूनी नजरिए से उनकी दूसरी शादी पर सवाल उठते रहे हैं.

---विज्ञापन---

कानून क्या कहता है?

भारत में सांसद पेंशन नियम काफी साफ हैं. यदि कोई सांसद बिना तलाक लिए दो शादियां करता है, तो कानून के अनुसार केवल पहली पत्नी को ही वैध जीवनसाथी माना जाता है. ऐसे में सांसद की मृत्यु के बाद पेंशन का अधिकार पहली पत्नी को ही मिलता है. दूसरी पत्नी को तब तक कोई हक नहीं होता, जब तक विवाह कानून के तहत वैध न हो.

क्या कभी दो पत्नियों को भी पेंशन मिलती है?

कई मामलों में ऐसा भी होता है कि किसी पुरुष ने पहली पत्नी से तलाक लेकर दूसरी शादी की होती है. ऐसे में दोनों विवाह कानूनी रूप से सही माने जाते हैं और पेंशन बराबर हिस्सों में बांटी जाती है. नियमों के अनुसार, यदि दोनों पत्नियां वैध हैं, तो पेंशन 50–50 प्रतिशत हिस्सों में बांटी जा सकती है. यदि किसी पत्नी का निधन हो जाए या वह पेंशन लेने की पात्र न रहे, तो उसका हिस्सा बच्चों को दे दिया जाता है.

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र के मामले में क्या होगा?

धर्मेंद्र के परिवार को लेकर लोग हमेशा दो हिस्सों- प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की चर्चा करते रहे हैं. हालांकि सामाजिक रूप से दोनों पत्नियां सबके सामने रही हैं, लेकिन कानून की नजर में धर्मेंद्र की पहली पत्नी ही वैध जीवनसाथी मानी जाती हैं. क्योंकि धर्मेंद्र ने पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया था. ऐसे में सांसद पेंशन का अधिकार केवल प्रकाश कौर को ही मिलने की संभावना है.

सांसद पेंशन के नियमों के मुताबिक, धर्मेंद्र की वैध पत्नी प्रकाश कौर ही इस पेंशन की हकदार होंगी.

ये भी पढ़ें- Dharmendra Family Tree: दो शादियां, 6 बच्चे और सितारों से भरा बड़ा परिवार, ये है धर्मेंद्र की फैमिली

First published on: Nov 24, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.