---विज्ञापन---

Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदते समय जरूर करें ये काम, बस 5 मिनट लगेंगे

Dhanteras 2024 Gold Silver Buying Tips: धनतेरस पर अगर आपका भी इरादा सोना या फिर चांदी खरीदने का है, तो आप मिनटों में असली या नकली की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 29, 2024 10:04
Share :
how to check purity of gold and silver
सोने-चांदी की शुद्धता कैसे जांचें

Dhanteras 2024 Gold Silver Purity Checking: 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ ही 5 दिनों के त्योहारों की शुरुआत हो गई है। इस बीच सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली भी है। हालांकि, इससे पहले लोग धनतेरस के अवसर पर सोने, चांदी समेत अन्य चीजों की खरीदारी करते हैं। इस अवसर पर ज्वेलरी की दुकान पर कदम रखने की जगह भी नहीं होती है लेकिन लोग फिर भी सोने या चांदी के आभूषणों को खरीदने के लिए लंबी लाइन लगाकर रखते हैं।

ज्यादा भीड़ और जल्दबाजी में कहीं आप नकली सोना या चांदी न खरीद लें, इसलिए ठगी से बचने के लिए पहले ही जान लें कि जो गोल्ड या सिल्वर खरीद रहे हैं वो असली है या फिर नकली?

---विज्ञापन---

सरकारी ऐप से सोने-चांदी की शुद्धता चेक करना आसान

धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आप सरकारी ऐप का सहारा लेना न भूलें। दरअसल, सरकार की ओर से सोने-चांदी की शुद्धता चेक करने के लिए ऐप दिया जाता है। उसकी मदद से आप आसानी से जान सकेंगे कि सोना-चांदी नकली है या असली

BIS Care App

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के बीआईएस केयर ऐप के जरिए आप सोने और चांदी की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं। अगर आप कोई सोने या चांदी का कोई आभूषण ले रहे हैं तो इसे जांच करने के लिए हॉलमार्क की जांच आसानी से की जा सकती है। ऐप के जरिए आप सोने और चांदी के आभूषणों की प्रामाणिकता जान सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर न हो जाए फ्रॉड! ऑनलाइन सोना खरीदने से पहले ध्यान रखें 3 बातें

कैसे इस्तेमाल करें बीआईएस केयर ऐप 

  1. बीआईएस केयर ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।
  2. नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर को एंटर करके ऐप में लॉगिन करें।
  3. दर्ज किए गए नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर कर दें।
  4. इस तरह से वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  5. ऐप में Verify HUID का ऑप्शन है, उस पर क्लिक करें।
  6. इसके जरिए सोने-चांदी की शुद्धता की टेस्टिंग हो सकेगी।
  7. ISI मार्क से भी आप सोने-चांदी की शुद्धता चेक कर सकते हैं।

कैसे जानें HUID कोड?

हर ज्वेलर्स की ओर से बिल पर HUID कोड लिखा नहीं मिलता है, लेकिन आप इस कोड की जानकारी दुकानदार से ले सकते हैं। इसके बाद HUID कोड को एंटर करें जिससे हॉलमार्किंग का पता चल सकेगा। इससे सोने की शुद्धता का पता कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर घर लाएं चांदी की मछली-हाथी; दूर होंगे सभी संकट, बरसेगा धन!

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Oct 29, 2024 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें