---विज्ञापन---

Salary Hike: कॉर्पोरेट कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 2025 में 9.5% तक बढ़ सकती है सैलरी

Salary Growth: WTW के सर्वे में पता चला है कि भारत की कॉरपोरेट कंपनियां 2025 में वेतन में औसत 9.5% की बढ़ोतरी कर सकती हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2024 22:26
Share :
Salary Hike
Salary Hike

Salary Growth in 2025: कॉर्पोरेट वर्ल्ड में सैलरी इंक्रीमेंट एक अहम पहलू है, ऐसे में एक नई सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि भारत 2025 में कॉर्पोरेट में सबसे ज्यादा सैलरी ग्रोथ दे सकता है। ये जानकारी एडवाइजरी, ब्रोकिंग और सॉल्यूशन कंपनी WTW की लेटेस्ट सैलरी बजट प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मिली है। ऐसा अनुमान है कि भारत 2025 में 9.5% की औसत सैलरी इंक्रीमेंट कर सकता है, जो 2024 में रियल हाइक के बराबर है। भारत यह ग्रोथ एशिया-पैसिफिक एरिया में सबसे ज्यादा ग्रोथ है। इसके अलावा वियतनाम (7.6%), इंडोनेशिया (6.5%), फिलीपींस (5.6%), चीन (5%) और थाईलैंड (5%) की सैलरी हाइक दे सकते हैं।

इन सेक्टर में होगी ग्रोथ

बताया जा रहा है कि फार्मास्यूटिकल्स (10%), मैन्युफैक्चरिंग (9.9%), इंश्योरेंस (9.7%), कैप्टिव, शेयर्ड सर्विसेज और आउटसोर्सिंग सेक्टर (9.7%) और रिटेल (9.6%) जैसे एंटरप्राइज में सैलरी ग्रोथ 2025 के औसत बढ़ोतरी से ऊपर होने की संभावना है। वहीं सॉफ्टवेयर और व्यावसायिक सेवाएं में यह ग्रोथ( 9%) कम होगी।

---विज्ञापन---

कंपनियों का बजट

बता दें कि भारत में लगभग 46% कंपनियों को उम्मीद है कि 2025 के लिए उनके वेतन इन्क्रीज बजट 2024 के समान ही होंगे। जबकि 28% का कहना है कि 2025 बजट कम होने की संभावना है। वहीं लगभग 12%  का कहना है कि कोई बदलाव नहीं होगा।2025 के बजट को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में कॉस्ट मैनेजमेंट (41.7%), मुद्रास्फीति दबाव (37.5%), प्रत्याशित मंदी (33.3%) और  सख्त लेबर मार्केट (31.3%) से जुड़ी समस्याएं है।

Salary Growth

Salary Growth

यह भी पढ़ें – Blinkit Notice Period Policy: इन कर्मचारियों को बड़ा झटका, बदल गई ब्लिंकिट की नोटिस पीरियड पॉलिसी

---विज्ञापन---

2025 में होगी हायरिंग

रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि लगभग 28% कंपनियों जून के बाद से अगले 12 महीनों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही हैं, जबकि 68% कंपनियां पिछले साल की तुलना में अपने कर्मचारियों की संख्या को समान बनाए रखेंगी। भारत की छंटनी दर इस क्षेत्र में सबसे अधिक बनी हुई है, हालांकि 2023 के 11% की तुलना में यह 2024 में 10.8% हो गई है। बता दें कि यह सैलरी बजट प्लान रिपोर्ट WTW के रिवार्ड्स डेटा इंटेलिजेंस प्रैक्टिस से बनाई गई है। ये सर्वे अप्रैल और जून 2024 में आयोजित किया गया था। इसमें दुनिया भर के 168 देशों की कंपनियों से लगभग 32,000 रिएक्शन मिले थे और सर्वे में भारत के  709 प्रतिभागी शामिल थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2024 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें