---विज्ञापन---

बिजनेस
live

[Live Updates] Copper Price Today January 30: क्या फिर चढ़ेगा कॉपर?, जानिए MCX और इंटरनेशनल मार्केट का लेटेस्ट रेट

Copper Price Today Live 30 January 2026: MCX और इंटरनेशनल मार्केट से आ रहे संकेतों के बीच आज कॉपर के दाम में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. लाइव भाव और लेटेस्ट ट्रेंड पर नजर बनाए रखें.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 30, 2026 14:00 IST

Copper Price/Rate Today Live Updates: आज ग्लोबल और घरेलू बाजार में कॉपर (Copper) की कीमतों पर बड़ी नजर बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट से लेकर MCX तक, कॉपर प्राइस में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अगर आप निवेशक हैं, इंडस्ट्री से जुड़े हैं या कमोडिटी ट्रेडिंग पर नजर रखते हैं, तो हमारे साथ बने रहें- यहां आपको मिलेंगे आज के कॉपर रेट के लाइव अपडेट्स, लेटेस्ट ट्रेंड.

अभी की बात करें तो MCX पर कॉपर की कीमत 1375.50 रुपये प्रति किलो के आसपास ट्रेड कर रही है, जिसमें पिछले सेशन के मुकाबले 2.59 की गिरावट देखी जा रही है. वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर 3 महीने का कॉपर भाव इस समय करीब 13,618 डॉलर प्रति मीट्रिक टन के आसपास है. आज के कारोबार के दौरान कॉपर की कीमत 13,083 डॉलर के निचले स्तर से लेकर 13,590 डॉलर के ऊपरी स्तर तक गई.

---विज्ञापन---

बता दें,  LME पर कॉपर की कीमतें डॉलर और मीट्रिक टन में तय होती हैं, जबकि भारतीय बाजार में कॉपर के रेट रुपये और किलोग्राम के हिसाब से बताए जाते हैं.


---विज्ञापन---
14:00 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE: कॉपर प्राइस फैक्टर

कॉपर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एनर्जी सेक्टर में होता है. जब इन सेक्टर्स में मांग बढ़ती है तो कॉपर के दाम भी ऊपर जाते हैं, और जब मांग कम होती है तो कीमतें गिरने लगती हैं.

13:46 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE: तांबे की कीमत में लगातार बदलाव

1375.50 से 1371.85 हुई MCX पर कॉपर की कीमत.

13:34 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE: कॉपर की कीमतों में गिरावट

बीते सत्र यानी कल ग्लोबल मार्केट में कॉपर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. खास तौर पर लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर कॉपर दबाव में नजर आया, जहां कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते दाम फिसलते दिखे.

LME में कॉपर इसी गिरावट वाले भाव पर ट्रेड होता रहा, जिसका असर घरेलू बाजार में भी महसूस किया गया.

13:19 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE: LME पर कॉपर की कीमत

लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर 3 महीने का कॉपर भाव इस समय करीब 13,618 डॉलर प्रति मीट्रिक टन के आसपास है.

13:19 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE: MCX पर कॉपर की कीमत

13:11 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE: इन वजह से तय होती है कॉपर की कीमतें

डिमांड, ग्लोबल इकोनॉमी, प्रोडक्शन, और राजनीतिक अस्थिरता.

13:03 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE:

कॉपर तीसरा ऐसा मेटल है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिकल सेक्टर में होता है. इसलिए कॉपर की कीमतें सीधे तौर पर ग्लोबल इकॉनमी और इंडस्ट्रियल डिमांड की स्थिति को दर्शाती हैं. जब भी आर्थिक सुस्ती या ट्रेड टेंशन बढ़ती है, कॉपर पर उसका असर जल्दी देखने को मिलता है.

12:54 (IST) 30 Jan 2026
Copper Price Today LIVE: अचानक गिरा तांबा

अभी MCX पर कॉपर की कीमत 1375.50 रुपये प्रति किलो के आसपास ट्रेड कर रही है.

First published on: Jan 30, 2026 12:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.