---विज्ञापन---

Ladli Behna Yojana Update: खुशखबरी! लाडली बहनों के बैंक खाते में आए 14वीं किस्त के पैसे; आप भी ऐसे करें चेक

Ladli Behna Scheme 14th Installment Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त का ऐलान कर दिया है। अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए है तो आइए जानते हैं आप कैसे चेक कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 6, 2024 11:55
Share :
Ladli Behna Scheme 14th Installment Update
लाडली बहना योजना

Ladli Behna Scheme 14th Installment Update: केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं शुरू की जाती हैं, जिससे लोगों की आर्थिक सहायता की जा सके। जबकि, कुछ योजनाओं का लाभ राज्य सरकार की ओर से भी दिया जाता है और उन्हीं योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना के लाभार्थी बहनों को 14वीं किस्त जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि लाडली बहनों के बैंक खाते में 14वीं किस्त भेज दी गई है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रही हैं, तो बेहद आसान तरीके से चेक कर सकती हैं कि आपके खाते में लाडली बहना योजना के तहत 14वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं? इसके बारे में बताने के साथ ही हम आपको लाडली बहना योजना के बारे में अन्य जानकारी भी देने जा रहे हैं, जिससे आप उन बहनों को भी योजना से जोड़ सकती हैं जो अभी तक इसके लाभ से अनजान हैं। आइए लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

कब किए गए बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किए गए और एक्स पोस्ट के अनुसार 5 जुलाई को सभी लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये योजना के तहत ट्रांसफर किए गए हैं। योजना के तहत कुल 9000 से ज्यादा की राशि को ट्रांसफर किए जाने की बात कही गई थी। आप आसानी से चेक कर सकती हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं?

लाडली बहना योजना क्या है?

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत लाभार्थियों को प्रतिमाह 1,250 रुपये प्रदान किए जाते हैं। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद करना है।

लाडली बहना योजना में अपना नाम लिस्ट में कैसे देखें?

लाडली बहना योजना के तहत आपका लिस्ट में नाम है या नहीं ये देखने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।

  1. सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद “मोबाइल नंबर भरें” ऑप्शन पर अपना फोन नंबर एंटर करें।
  3. साथ ही “कैप्चा दर्ज करें” के ऑप्शन में कैप्चा कोड एंटर करें।
  4. वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें।
  5. इसके बाद आपको लाडली बहना योजना की लिस्ट शो हो जाएगी और उसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

लिस्ट में नाम होने के बाद भी अगर 14वीं किस्त के पैसे खाते में नहीं आए हैं तो हो सकता है कि आपने KYC प्रोसेस को नहीं अपनाया है। इसलिए आप पहले अपना केवाईसी प्रोसेस पूरा कर लें।

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ महिलाएं कैसे बनेंगी लखपति? क्या है Lakhpati Didi Yojana और कैसे मिलेगा इसका लाभ?

लाडली बहना योजना की KYC कैसे करें?

  1. सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. e-KYC पर क्लिक करने के बाद समग्र आईडी और कैप्चा दर्ज करें।
  3. आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद फोन पर ओटीपी आएगा।
  4. मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करके वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें।
  5. आधार में नाम, DOB, लिंक आदि जानकारी को एंटर कर केवाईसी प्रोसेस पूरा कर लीजिए।

लाडली बहना की 14वीं किस्त के पैसा कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. नया पेज ओपन होगा और फिर अपना आवेदन सीरियल नंबर या समग्र सीरियल नंबर दर्ज करें।
  4. इसे एंटर करने के बाद आपको 14वीं किस्त का स्टेटस शो हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanya Utthan Yojana: बेटियों को 50 हजार रुपये दे रही सरकार

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 06, 2024 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें