Char Dham Yatra Helicopter Service Fake Websites: मई का महीना शुरू हो चुका है और जल्द चार धाम यात्रा के लिए भगवान के कपाट खुलने वाले हैं। जहां यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ के कपाट 10 मई को खुलेंगे वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलने वाले हैं। अगर आप भी इस बार चार धाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर कई फर्जी वेबसाइट आपसे काफी पैसे ऐंठ सकती हैं। जानें कैसे धोखाधड़ी करती हैं ये वेबसाइट और कैसे बचें?
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को धोखाधड़ी से बचने के लिए उत्तराखंड स्पेशल टास्क फाॅर्स (STF) ने सावधान रहने को कहा है। साइबर अपराधी चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस की बुकिंग के लिए आधिकारिक प्लेटफॉर्म जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं जिससे वह लोगों को अपने जाल में फंसकर पैसे ले रहे हैं।
कैसे धोखाधड़ी करती हैं ये फर्जी वेबसाइट?
- असली वेबसाइट जैसा दिखना: स्कैमर्स ऐसी वेबसाइट बनाते हैं जो प्रोफेशनल और ऑफिशियल दिखती हैं। इसमें अक्सर हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाताओं के असली जैसे दिखने वाले लोगो और रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।
- गैर-मौजूद बुकिंग: भले ही आप पेमेंट कर दें लेकिन आपको असली हेलीकॉप्टर बुकिंग की सेवा और कन्फर्मेशन नहीं मिलेगी।
- असुरक्षित पेमेंट गेटवे: अगर आप उनके जाल में फंस जाते हैं और सर्विस बुक करने की कोशिश करते हैं तो वे नकली पेमेंट गेटवे पर डायरेक्ट करेंगे। इससे आपके बैंक अकाउंट से लेकर सारी फाइनेंशियल डिटेल्स चुराई जा सकती हैं।
- झूठे वादे: इन वेबसाइट पर काम कर रहे लोग आपको लालच देने के लिए कम दामों के साथ-साथ कई और बेनिफिट से लुभाने का काम कर सकते हैं।
पर्सनल इंफॉर्मेशन चुराना: इन वेबसाइट पर आपने अपनी जो जानकारी डाली है उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
बंद हुई 76 फेक वेबसाइट
उत्तराखंड एसटीएफ ने इसपर बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की I4C टीम के साथ काम मिलकर उन्होंने पहले ही 76 फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। इसमें से 64 को 2023 में बंद कर दिया गया है।
अगर आपको फर्जी चारधाम हेली सर्विसेज से जुड़ी कोई भी ऐसी वेबसाइट, फोन नंबर या लिंक दिखता है तो इसकी जानकारी दे सकते हैं। 9456591505 और
9412080875 पर स्क्रीनशॉट शेयर करके तुरंत एसटीएफ देहरादून कार्यालय को रिपोर्ट किया जा सकता है।
We have shut down approx 76 fake websites in the name of Char Dham Heli services. There r many senior citizens who come and we will work hard to shut down all scam Heli websites.
Please be careful. Only IRCTC is the official website. #1930 pic.twitter.com/rl0f3vQbgt
— Ankush Kanishk Mishra 🇮🇳 (@BasIndian) May 3, 2024
फर्जी वेबसाइट से कैसे बचें?
अगर आप भी चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने का सोच रहे हैं तो फेक वेबसाइट से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें।
- चार धाम यात्रा हेली सर्विस देने वाली अनजान कॉल या मैसेज पर कभी भरोसा न करें।
- कोई भी पर्सनल डिटेल देने या पेमेंट करने से पहले वेबसाइट यूआरएल अच्छे से चेक कर लें।
- अगर कुछ भी गलत पाया जाए तो ऑनलाइन घोटाले की रिपोर्ट एसटीएफ को करें।
- इसके अलावा अर्जेंट फाइनेंशियल साइबर क्राइम के मामले में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
जानकारी के लिए बता दें कि यह सुविधा मात्र आईआरसीटीसी ही देता है। आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर कोई थर्ड-पार्टी वेबसाइट आपको सस्ते में या किसी भी लालच से यह सुविधा देने की बात करती है तो उसपर भरोसा न करें।