---विज्ञापन---

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए 3% बढ़ सकता है DA; जानिए कब होगा ऐलान

DA Hike 2025: सरकार इस महीने DA को रिवाइज करने वाली थी, लेकिन हाल ही में आए रुझानों से पता चला है कि इसकी घोषणा मार्च में की जा सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 10, 2025 23:27
Share :
7th Pay Commission
DA Hike Photo Credit: Google

DA Hike 2025: केंद्र सरकार के कर्मचारी अगले महंगाई भत्ते (DA) संशोधन का इंतजार कर रहे हैं, जो इस महीने के लिए निर्धारित है। हालांकि, जानकारी मिली है कि आधिकारिक घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में हो सकती है, क्योंकि AICPI-IW डेटा जारी करने में सामान्य देरी होती है, जो डीए बढ़ोतरी को निर्धारित करता है। बता दें कि मंत्रालय ने नवंबर 2024 के लिए AICPI डेटा जारी किया है, जो 144.5 अंकों पर स्थिर रहा, जिसका मतलब है कि डीए में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे जनवरी 2025 से डीए/डीआर रेट 56% तक बढ़ सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

DA में 3% तक की बढ़ोतरी

हालांकि, दिसंबर के लिए सरकार इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आंकड़े जारी होने तक डीए बढ़ोतरी को अंतिम रूप देने से बच रही है। नवंबर 2024 में इन्फ्लेशन रेट 3.88% हो गया, जो नवंबर 2023 में 4.98% पर था। यह 7वें वेतन आयोग के तहत डीए में 2% या 3% की संभावित बढ़ोतरी का संकेत देता है।

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर दिसंबर 2024 के इंडेक्स में 0.5 प्वॉइंट्स तक का बदलाव होता है, तो DA दर 56% होगी, लेकिन अगर इसमें 0.6 अंक या उससे अधिक की कमी होती है, तो यह 55% तक गिर सकती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए DA और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) को साल में दो बार संशोधित करती है। जिसके तहत इसे एक बार जनवरी-जून की अवधि के लिए और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए संशोधित किया जाता है।

DA HIke

DA HIke

कब हुई थी पिछली DA बढ़ोतरी?

अक्टूबर 2024 में केंद्र ने जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए 3% DA बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे बाद कुल DA 53% हो गया। आमतौर पर, DA बढ़ोतरी की घोषणा 2 महीने की देरी से की जाती है। यानी कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को उनके मार्च या सितंबर के वेतन/पेंशन के साथ 2 महीने का बकाया मिलता है।

---विज्ञापन---

अब सवाल उठता है कि DA हाइक के सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी? मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है और जनवरी 2025 में DA 3% तक बढ़ता है तो उसकी सैलरी 540 रुपये तक बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- Budget 2025: 80C की लिमिट बढ़ा सकती है सरकार; जानें कर्मचारियों को कैसे होगा फायदा?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 10, 2025 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें