---विज्ञापन---

बिजनेस

Budget 2024: वित्त मंत्री ने स्टूडेंट्स के लिए की बड़ी घोषणा, एजुकेशन लोन में मिली छूट

Union Budget 2024 : संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष बजट रखा गया है, ताकि स्टूडेंट्स आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jul 23, 2024 13:07
nirmala sitharaman
निर्मला सीतारमण

Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। मोदी 3.0 के पहले बजट में छात्र-छात्राओं पर भी विशेष फोकस रखा गया। इसे लेकर मोदी सरकार ने स्टूडेट्स के लिए बड़ी घोषणा की। उन्हें हायर एजुकेशन के लिए लोन में छूट मिलेगी। आइए जानते हैं कि सरकार के बजट में विद्यार्थियों के लिए क्या खास है?

केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 स्टूडेंट्स की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया है। हर साल मोदी सरकार हायर एजुकेशन के लिए एक लाख स्टूडेंट्स को लोन के लिए ई वाउचर देगी, जिससे उन्हें ऋण की राशि पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Budget 2024 में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 2 लाख करोड़ खर्च करेगी मोदी सरकार

छात्रों को मिलेगा मॉडल स्किल्ड लोन

एजुकेशन लोन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच साल में 20 लाख युवाओं को स्कील्ड करेंगे। छात्रों को 7.5 लाख का मॉडल स्किल्ड लोन मिलेगा।

First published on: Jul 23, 2024 12:00 PM

संबंधित खबरें