---विज्ञापन---

बिजनेस

Bitcoin में बड़ी गिरावट से Robert Kiyosaki बेचैन नहीं, मुस्कुराकर खरीदने की सलाह

Bitcoin price February 2025: बिटकॉइन की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद बिटकॉइन में एकदम से बड़ा उछाल आया था, लेकिन अब यह गिरावट का सामना कर रहा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 28, 2025 10:24

Cryptocurrency News: क्रिप्टो करेंसी का बादशाह कहा जाने वाला बिटकॉइन बीते कुछ समय से दबाव का सामना कर रहा है। जनवरी में 1 लाख डॉलर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है। इसकी कीमत 85,000 डॉलर से भी नीचे पहुंच गई है, जिससे निवेशक डरे हुए हैं। जबकि माना जा रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के शासन में बिटकॉइन केवल अच्छे दिन ही देखेगा।

इतनी हो गई है कीमत

इसी साल 20 जनवरी को बिटकॉइन अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 109,114 डॉलर पर पहुंच गया था। तब से अब तक इसकी कीमत काफी नीचे आई है। कॉइन मार्केट कैप के अनुसार, 28 फरवरी के शुरुआती कारोबार में बिटकॉइन 4% से अधिक की नरमी के साथ 80,533.85 डॉलर पर जा पहुंचा। बिटकॉइन का लगातार कमजोर होना उन आशंकाओं को बल देता है, जिनमें इसके क्रैश होने की बात कही गई है।

---विज्ञापन---

कायम है भरोसा

हालांकि, अमेरिकी बिजनेसमैन और फेमस किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T Kiyosaki) को अब भी इस डिजिटल करेंसी पर भरोसा है। अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने गिरावट पर बिटकॉइन खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने बिटकॉइन का बचाव करते हुए कहा कि समस्या इस करेंसी में नहीं है, बल्कि वैश्विक मौद्रिक प्रणाली और पारंपरिक बैंकिंग संस्थान असली समस्या हैं।

यह भी पढ़ें – Stock Market में गिरावट की तबाही, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे

---विज्ञापन---

ट्रंप की नीतियों पर सवाल

बिटकॉइन में गिरावट पर प्रतिक्रिया देते हुए कियोसाकी ने कहा कि समस्या बिटकॉइन नहीं है। समस्या हमारी मौद्रिक प्रणाली और हमारे आपराधिक बैंकर हैं। अमेरिका दिवालिया हो चुका है। हमारा ऋण 230 ट्रिलियन डॉलर से अधिक पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी बॉन्ड एक मजाक है, मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ सकती है। यानी एक तरह से कियोसाकी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठाए हैं, जबकि पहले वह उनकी तारीफ कर चुके हैं।

डॉलर में आएगी गिरावट!

अमेरिकी बिजनेसमैन का कहना है कि यूएस बांड किसी मजाक से कम नहीं हैं। जब जापान और चीन जैसे देश हमारे बांड खरीदना बंद कर देंगे, तो मुद्रास्फीति आसमान छू जाएगी, हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर होगी और अमेरिकी डॉलर गिर जाएगा। रॉबर्ट टी. कियोसाकी बिटकॉइन की कीमतों में आ रही गिरावट को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं हैं। उनका मानना है कि गिरावट इसमें निवेश का शानदार मौका है।

इनमें निवेश की सलाह

उन्होंने कहा कि जब बिटकॉइन गिरता है, तो मैं मुस्कुराता हूं और अधिक खरीदता हूं। अपनी निवेश रणनीति पर बात करते हुए फेमस लेखक ने कहा कि बिटकॉइन, सोना और चांदी जैसी एसेट मेरी प्राथमिकता हैं। जब भी इनकी कीमतों में गिरावट आएगी मैं निवेश करूंगा. उन्होंने बिटकॉइन, गोल्ड और सिल्वर को असली पैसा बताया।

गिरावट की वजह

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) से निवेशक पैसा निकाल रहे हैं। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप की यूरोपीय देशों को दी गई टैरिफ की धमकी भी बाजार पर अतिरिक्त दबाव दाल रही है। उनके अनुसार, बिटकॉइन मंदी के दौर में प्रवेश कर चुका है। बिटकॉइन में बड़े पैमाने पर बिकवाली हो रही है, जो चिंता का विषय है। कुछ एक्सपर्ट्स ने यह आशंका भी जताई है कि बिटकॉइन की कीमत 74 हजार डॉलर तक भी पहुंच सकती है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 28, 2025 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें