---विज्ञापन---

प्रॉफिट से है प्यार, तो इन 5 Banking Stocks से न करें इंकार

Banking Stocks: बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। प्राइवेट ही नहीं सरकारी बैंकों के शेयरों ने भी पिछले कुछ समय में अपने रिटर्न से के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। एक्सपर्ट्स बैंकिंग सेक्टर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 4, 2024 19:47
Share :

Banking Stocks: बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अधिकांश बैंकों के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में कमी आई है, जो अच्छे संकेत हैं। जिन सरकारी बैंकों पर पहले सबसे ज्यादा सवाल उठाये जाते थे, अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है। PSU बैंकों की बैलेंसशीट भी धीरे-धीरे मजबूत हुई है। यही वजह है कि बैंकिंग स्टॉक्स पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। घरेलू ही नहीं विदेशी निवेशक भी इनमें पैसा लगा रहे हैं।

ऐसा होना चाहिए पोर्टफोलियो

स्टॉक मार्केट में सफलता के लिए पोर्टफोलियो का डायवर्सिफाई होना बेहद ज़रूरी है। अलग-अलग सेक्टर्स पर दांव लगाने से नुकसान की आशंका अपेक्षाकृत कम हो जाती है। ऐसे में यदि आपके पोर्टफोलियो में बैंकिंग शेयर नहीं हैं, तो उन्हें शामिल करने पर विचार करें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से बैंकिंग सेक्टर प्रदर्शन कर रहा है, इसके स्टॉक्स भविष्य में और ज्यादा निखार ला सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि प्राइवेट और PSU बैंक, दोनों के शेयरों का पोर्टफोलियो में होना ज्यादा अच्छा रहेगा। चलिए आपको कुछ ऐसे बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है और आगे भी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बाजार को लेकर रहें बेफिक्र, अमेरिका से नहीं आएगी कोई डराने वाली खबर!

Union Bank of India

इस सरकारी बैंक के शेयर ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। खासकर A. Manimekhalai के बैंक की कमान संभालने के बाद से उसकी परफॉरमेंस एकदम से निखरी है। Manimekhalai को जब बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया था तब उसके शेयर की कीमत 39 रुपए के आसपास थी, जो अब बढ़कर 128 रुपए से ज्यादा हो गई है। इस शेयर ने इस साल अब तक अपने निवेशकों को 12.11% का रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि अधिकांश कारोबारी दिनों में यह ग्रीन लाइन में ही नज़र आया है। जिस तरह का रिकॉर्ड इस शेयर ने अब तक बनाया है, उसके मद्देनजर इसके आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देने की संभावना है।

---विज्ञापन---

HDFC Bank Limited

निजी क्षेत्र के HDFC बैंक के शेयर भी लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। Axis Securities ने एचडीएफसी को Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 2,025 रुपए का टार्गेट प्राइस सेट किया है। फिलहाल बैंक का शेयर 1,864 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। HDFC बैंक के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को 15.85% का रिटर्न दिया है। बैंक की आर्थिक स्थिति मजबूत है, इसलिए इसमें आगे भी मुनाफा कमाने की गुंजाइश बन सकती है।

Axis Bank

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का शेयर भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। इसे कवर करने वाले अधिकांश एक्सपर्ट्स ने Axis बैंक का शेयर खरीदने की सलाह दी है। 18 ने इसे Strong Buy जबकि 14 ने Buy रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट ने इसे बेचने का सुझाव नहीं दिया है। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इसके लिए 1350 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा है। इस समय इसकी कीमत 1,156 रुपए के आसपास चल रही है। इस साल अब तक ये शेयर 5.38% चढ़ा है।

DCB Bank

इस बैंक के शेयर को लेकर भी एक्सपर्ट्स बुलिश नज़र आ रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर के DCB बैंक के शेयर को कवर करने वाले अधिकांश एनालिस्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 129.94 रुपए के भाव पर मिलने वह ये शेयर बीते एक साल में 15.04% ऊपर चढ़ा है। कुल 17 विश्लेषकों ने डीसीबी बैंक पर कवरेज शुरू की है। इसमें से 13 ने इसे Strong Buy और 3 ने Buy रेटिंग दी है।

Canara Bank

सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक के शेयर भी निवेशकों की पसंद बने हुए हैं। 109 रुपए के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक (YTD) 23.19% का रिटर्न दे चुका है। बीते पांच दोनों में ही इसने 6.51% की बढ़त हासिल कर ली है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 128.90 रुपए है। उस हिसाब से देखें तो इसमें गुंजाइश बनी हुई है। केनरा बैंक पर 15 विश्लेषकों ने कवरेज शुरू की है। इनमें से 7 ने इसे Strong Buy और 2 ने Buy रेटिंग दी है। तीन ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि इस शेयर को बेच देना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 04, 2024 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें