Bank weakly Closed: विभिन्न बैंक कर्मचारी यूनियनों द्वारा लगभग एक साल तक बार-बार अभ्यावेदन और याचिकाएं देने के बाद शायद अब वो समय नजदीक है, जब बैंक पांच दिन ही केवल हफ्ते में काम करेंगे। इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन की तरफ से रविवार के अलावा शनिवार को भी बंद रखने की लगातार मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बैंकों के प्रबंधन की प्रतिनिधि संस्था इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) की 28 जुलाई को हुई बैठक में उद्योग जगत ने बैंक कर्मचारी यूनियनों द्वारा सभी शनिवारों को बैंक अवकाश घोषित करने की मांग रखी। बताया गया कि इसे उद्योग संगठन ने स्वीकार कर लिया है। IBA ने याचिका को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है।
अगर मंजूरी मिल जाती है, तो इसका मतलब यह होगा कि बैंक शाखाएं सप्ताह में केवल पांच दिन, यानी सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगी। हालांकि, शाखाओं में दैनिक कार्य घंटों को 45 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।
फाइनल फैसला आना बाकी
बैंकर्स को भरोसा है कि उनके प्रस्ताव को जल्द ही वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल जाएगी। बताया गया, ‘मंत्रालय के साथ कुछ अनौपचारिक बातचीत के आधार पर, ऐसा लगता है कि सरकार को बैंकर्स यूनियन के इस अनुरोध को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं हो सकती है।’
वर्तमान में बैंक शाखाएं महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को काम करती हैं। दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां रहती हैं। हालांकि, 2015 तक, बैंक सप्ताह में छह दिन चालू रहते थे, जिसमें महीने के सभी शनिवार भी शामिल थे।