---विज्ञापन---

Bank Holidays: दो दिन बैंक बंद, 3 दिन काम निपटाने को मौका; फिर तीन दिन लगातार बैंकों की छुट्टी! देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays February 2024: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो पहले ये जान लीजिए कि आपके शहर में बैंक कब-कब बंद रहने वाला है। फरवरी की शुरुआत में तो कई जगहों पर बैंकों में ताला लगा और अब महीने के समापन होने से पहले भी कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। आइए बैंक हॉलिडे की लिस्ट देखते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 19, 2024 11:35
Share :
Bank Holidays will closed for 2 days
बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

Bank Holidays February 2024: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हर साल और महीनों में होने वाली बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी जाती है। ऐसे में लोगों के लिए बैंक में जाने से पहले ये जानकारी मिल सकती है कि उनके शहर में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं। फरवरी की शुरुआत में काफी दिन बैंक बंद रहे और ये महीना समाप्त होने को है और अभी भी 5 दिन हैं जब बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

हालांकि, बैंक में जाने वालों को इन 5 दिनों के दौरान बीच में 2 दिन भी मिलेंगे जब वो बैंक संबंधित काम को निपटा सकते हैं। 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) है और इस अवसर पर भी कुछ राज्यों में बैंक बंद हैं। जबकि, कई जगहों पर 20 फरवरी को भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। आइए बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखते हैं और जानते हैं कि आने वाले दिनों में कब-कब और कहां पर बैंक बंद रहने वाले हैं?

---विज्ञापन---

लगातार दो दिन बंद रहेंगे बैंक

एक या दो दिन नहीं बैंकों की छुट्टी लगातार दो दिनों तक है। हालांकि, इस दौरान कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहने वाले हैं। 19 फरवरी 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है जिस अवसर पर कुछ राज्यों के बैंक बंद हैं। बेलापुर (Belapur), मुंबई (Mumbai) और नागपुर (Nagpur) में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (Chhatrapati Shivaji Jayanti 2024) के अवसर पर बैंकों की छुट्टी है।

राज्य दिवस के अवसर पर बैंक रहेंगे बंद

20 फरवरी को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन चुनिंदा राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। 20 फरवरी 2024 को आइजोल और ईटानगर का राज्य दिवस है। इस अवसर पर दोनों राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

---विज्ञापन---

3 दिन काम निपटाने को मौका

20 फरवरी के बाद 21 फरवरी, 22 फरवरी और 23 फरवरी 2024 को बैंक का काम निपटा सकते हैं। देशभर के सभी बैंक इन तीनों दिन खुले हुए हैं, लेकिन इसके बाद फिर से लगातार 3 दिन के लिए बैंक बंद हो जाएंगे।

लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

21 से लेकर 23 फरवरी तक बैंकों के काम निपटाने का मौका है, लेकिन उसके बाद 24 और 25 फरवरी को देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 24 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है और इस दिन पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 25 फरवरी 2024 को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 26 फरवरी को भी बैंक छुट्टी रहेगी, लेकिन न्योकुम के अवसर पर सिर्फ ईटानगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- लेन-देन न करने पर खाली हो सकते हैं बैंक खाते के सारे पैसे! जानें नियम

बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं अपना काम 

अगर आपके राज्य या शहर में बैंक बंद है और आपको बैंक से संबंधित काम जैसे- किसी को पैसे ट्रांसफर करना हो, बैंक से पैसे निकालना हो या फिर कैश चाहिए हो तो आप बैंक बंद होने पर भी इन कामों को कर सकते हैं। लेन-देन के काम घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस के जरिए किए जा सकते हैं। जबकि, कैश निकालने का काम आप अपने ATM Card की मदद से ATM मशीन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Feb 19, 2024 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें